– अन्नक्षैत्र जनकल्याण समिति ने जावरा के विद्यालयों में 5 हजार कॉपियां बाटने का शुरु किया अभियान
जावरा। सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर, सरस्वती पुरम पहाडय़िा रोड़, जावरा में आज प्रात: कालीन प्रार्थना सभा मे आयोजित कार्यक्रम में अन्नक्षेत्र जनकल्याण समिति जावरा द्वारा सुशीला देवी धारीवाल की स्मृति में सरदारमल, शरद कुमार धारीवाल परिवार द्वारा विद्यालय के सभी भैय्या बहिनों को कॉपियां वितरित की गई ।
कार्यक्रम के अतिथि संजय दासोत पत्रकार एवम सचिव अन्नक्षेत्र जन कल्याण समिति, चंद्रप्रकाश ओस्तवाल अध्यक्ष जन कल्याण समिति, सरदारमल धारीवाल पूर्व वरिष्ठ शिक्षक, अशोक पोरवाल प्रबंधक जन कल्याण समिति एवं विद्यालय प्राचार्य रेणुबाला शर्मा उपस्थित थे। अतिथि परिचय विद्यालय आचार्य हेमंत जोशी के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजय दासोत ने कहा कि सरदारमल धारीवाल द्वारा अपनी पत्नी की स्मृति में जावरा में 5000 कापियों का वितरण किया जाएगा, जिसकी शुरुआत सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर से की जा रही है। आपने धारीवाल परिवार द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। राष्ट्रभाषा के सम्मान के प्रति रहना चाहिए सजग –
जन कल्याण समिति अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश ओस्तवाल ने समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरदारमल धारीवाल पूर्व वरिष्ठ शिक्षक ने विद्यार्थियों को कहा की हमें अपनी राष्ट्र भाषा के गौरव और सम्मान के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए, हिंदी ही हमारे देश की पहचान है, हमे हिंदी का लेखन शुद्धता के साथ करना होगा, सभी अपने लक्ष्य के प्रति सदेव जागरूक रहे, हमे असफलता से कभी भी घबराना नहीं है, असफल होने पर पूरे मनोबल से सफलता के लिए प्रयास करें। सभी अतिथियों के द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों को कापियां वितरीत की गई। विद्यालय प्राचार्य रेणुबाला शर्मा द्वारा धारीवाल परिवार एवम अन्नक्षेत्र जन कल्याण समिति द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। संचालन आचार्य चुनीलाल नागर ने किया। आभार प्राचार्य रेणुबाला ने माना।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.