– शासकीय स्कूलों के शिक्षकों और छात्र छात्राओं का किया सम्मान
जावरा। भारत की परंपरा दीक्षा की परंपरा हैं, दीक्षा के बाद शिष्य जब पारंगत होता है तो गुरु के सारे गुण उसमें समाहित होते हैं। वह गुरु की प्रतिकृति बनकर समाज का उद्धार कर पाता हैं। हमें समाज को वापस भारतीय परंपराओं से जोडऩा होगा। गुरु वंदन छात्र अभिनंदन भारत विकास परिषद का ऐसा ही कार्यक्रम हैं।
उक्त विचार भारत विकास परिषद शाखा जावरा के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र त्रिवेदी ने शासकीय स्कूलों में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कही। भाविप ने उक्त आयोजन शासकीय माध्यमिक प्राथमिक एवं इजीएस विद्यालय हरियाखेड़ा एवं माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर जागीर मैं आयोजित किया। कार्यक्रम के अतिथि अनिल जैन, नितेश धनोतिया, शेखर नाहर, गांव प्रधान राजेंद्रसिंह राठौर थे। प्रारंभ में हरियाखेड़ा माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जूडो कराटो का बेहतरीन प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य महावीर भंडारी ने विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी। शिक्षकों और विद्यार्थियों को किया सम्मानित –
सभी विद्यालयों के 30 से अधिक शिक्षकों का एवं इतने ही छात्र-छात्राओं का सम्मान और अभिनंदन किया गया। संस्था के सचिव देवेंद्र भारद्वाज ने स्वागत भाषण देते हुए सभी से भारत विकास परिषद के सिद्धांत के अनुरूप कार्य करने की प्रेरणा लेने का आह्वान किया। डॉ विवेक शर्मा ने जीवन और शिक्षा पर विचार रखें छात्र-छात्राओं को शेखर नाहर परिवार द्वारा पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। गर्म कपड़े प्रदान करने की घोषणा की गई। इस अवसर पर राधेश्याम सूर्यवंशी, अनिता चौहान, हेमलता चौहान, ज्योति राठौर, दिलीप चौहान, जूडो कराटो प्रशिक्षक माया हरि नंदा, संजीता नंदा, अर्जुनसिंह राठौर प्रेम सिंह सोलंकी, राजेश चौहान, सत्यनारायण मालवीय आदि सभी शिक्षकों का सम्मान शाल श्रीफल एवं दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया। संचालन आभार डॉ अशोक पाटीदार ने व्यक्त किया संचालन सुरेश बैरागी ने किया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.