जावरा । गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री भागवत गुरु पूर्णिमा एवं गुरु पूजा महोत्सव का आयोजन नई कृषि उपज मंडी मंदसौर पर श्री भागवत गुरु पूर्णिमा उत्सव समिति और भारत उत्थान समिति धारियाखेड़ी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसमे ओजस्वी वक्ता गुरुदेव श्री भीमा शंकर शर्मा (धारियाखेड़ी वाले) के सानिध्य प्राप्त होगा। 21 जुलाई को सुबह 10 बजे व्यास पूजन एवं गुरुपूजा के बाद 11 गुरुदेव के विशेष प्रवचन होंगे। दोपहर 1 बजे प्रसादी का आयोजन होगा। गुरुपूर्णिमा महोत्सव समिति सदस्यों ने आयोजन में अधिक से अधिक की संख्या में गुरु भक्तो से शामिल होने का अनुरोध किया है ।