– दीपमाला लगाकर आतिशबाजी कर मनाया पर्व
जावरा। पंजाबी समाज द्वारा बुधवार को श्री गुरु गोबिंदसिंह महाराज का 357 वां प्रकाश पर्व गुरुद्वारा श्री दु:ख निवारण साहिब स्टेशन रोड पर बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रात: ज्ञानी हंसराजसिंह द्वारा अखंड पाठ साहिब की समाप्ति की गई। ज्ञानीजी व बच्चो द्वारा शब्द कीर्तन गायन किया गया।
समाज के देवेन्द्रसिंह गुर ने बताया कि प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारे पर आकर्षक विद्युत सज्जा, फूलों की सज्जा की गई। दोपहर में समाप्ति पश्चात लंगर वितरित किया गया। ज्ञानी जी ने समाज व देश में सुख शांति व खुशहाली की अरदास की। रात्रि 9.30 से 12.30 बजे तक शबद कीर्तन, आरती, मंगल गीत गाए गए। रात्रि में दीप माला लगाकर आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष अमृत सिंह सेठी, हरपालसिंह गंभीर, अशोक मोंगा, सतपाल मोंगा, मंजीतसिंह सलूजा, जंग बहादुरसिंह गुर, इंद्रपालसिंह सेठी, जसविंदरसिंह खंडूजा, परमजीतसिंह मदान, राजिंदरसिंह गंभीर, कुलजीत सिंह गुर, रिशु गंभीर, अपारसिंह गंभीर, गुरजीत सिंह गंभीर, बलविंदरसिंह सेठी, मनमीतसिंह गुर, जिम्मी सिंह, नवदीप सिंह सलूजा आदि सहित समाजजन मौजुद रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.