– मावा भट्टी संचालक सहित चार घायलों को किया रतलाम रैफर
– जिले में भी बगैर सुरक्षा इंतजामों के चल रही सैंकड़ों मावे की भट्टियां
जावरा। समीपस्थ ग्राम गोठड़ा माताजी में मंगलवार को सुबह मावा बनाने की भट्टी में मावा बनाते समय भट्टी के ऊपर भाप से चलने वाले ब्रायलर में अचालक से विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भयानक था कि समीप जो लोग बैठे थे वे करीब 300 फीट तक ऊपर उछलकर नीचे गिरे पड़े। हादसे में करीब भट्टी संचालक सहित करीब चार लोग घायल हो गए, जिन्है रतलाम उपचार के लिए रैफर किया है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार गांव के ही श्यामलाल बैरागी की मावा बनाने की भट्टी है, मंगलवार को सुबह रोज की तरह वे मावा बना रहे थे, इस दौरान उनके पास गांव के ही आशीष प्रजापत सहित अन्य लोग बैठे थे, इसी दौरान अचानक मावे की भट्टी के ऊपर भाप से चलने वाले बायलर में भयानक विस्फोट हो गया। जिससे भट्टी संचालक सहित आसपास बैठे लोग करीब 300 फीट ऊपर तक उड़े और नीचे गिरे, विस्फोट से भट्टी पर लगे पतरे भी उड़ गए आसपास की दीवार भी गिर गई। विस्फोट के बाद भट्टी संचालक बैरागी व आशीष के साथ ही अन्य दो ग्रामीण भी घायल हुए, जिन्है तत्काल रतलाम उपचार के लिए भैजा गया।
क्षैत्र में कई भट्टिया होती है संचालित –
उल्लेखनीय है कि समुचे रतलाम जिले में कई गांवों में मावा बनाया जाता है और ऐसी ही भट्टिया संचालित, लेकिन इन भट्टियों पर सुरक्षा को कोई खास इंतजाम नहंी होते है, जिसके चलते ऐसे हादसे होना लाजमी है, जिला प्रशासन को जिले में संचालित ऐसी मावा भट्टियों पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा के इंतजाम करवाना चाहिए।
०००००००००००००००