– नानी बाई का मायरा, भजन संध्या के साथ कवि सम्मेलन का भी होगा आयोजन
जावरा। गीतांजली गौ धाम नीलकंठ धाम घटवास में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आठ दिवसीय श्री शतचण्डी, श्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा हैं। महायज्ञ के साथ ही मेले का भी आयोजन किया गया हैं। जिसमें विभिन्न धार्मिक आयोजन भी होंगे। श्री विद्या उपासक हरिश व्यास ने बताया कि सम्पूर्ण आयोजन में संस्कार ऋषि गुरुदेव दिनेश व्यास नीलकंठ धाम घटवास का सानिध्य प्राप्त होगा। वहीं आयोजन में मालवा के तपस्वी संत श्री श्री 1008 श्री मंगलदासजी महाराज का भी दर्शन लाभ और आशीर्वाद प्राप्त होगा। आयोजन 2 जून से 9 जून तक होगा। जिसमें समस्त ग्रामवासी एवं हनुमद यज्ञ सेवा संगठन के साथ समस्त क्षैत्रवासियों का सहयोग रहेगा।
होगा नानीबाई का मायरा, सुंदरकाण्ड और प्रवचन –
नीलकंठ धाम घटवास के गुरुजी दिनेश व्यास ने बताया कि आयोजन के तहत 2 जून से आयोजन प्रारंभ होगा। जिसमें तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा 3 जून से 5 जून तक प्रतिदिन दोप. 1 बजे से 4 बजे तक देश के प्रसिद्ध संत श्री अनिरुद्ध मुरारी (रतलाम) के मुखारविन्द से श्रवण कराया जावेगा। वहीं 3 जून को ही रात्रि में हतनारा की प्रसिद्ध वीर हनुमान मंडली द्वारा सुन्दरकाण्ड की प्रस्तुति दी जाएगी। श्री सत्यवादी वीर तेजाजी का खेल 4 एवं 5 जून 2024 को रात्रि में श्री राजू गजनीखेड़ी की सुप्रसिद्ध मण्डली द्वारा किया जावेगा। भक्ति, भक्त और भगवान पर विलक्षण प्रवचन 6 जून 2024, गुरुवार को राष्ट्रीय प्रवक्ता सुश्री प्रज्ञा विष्णु प्रियाजी द्वारा प्रतिदिन दोप. 1 बजे से 4 बजे श्रवण कराया जावेगा। खाटु श्याम भजन संध्या के साथ होगा कवि सम्मेलन –
आयोजन के तहत श्री खाटुश्याम भजन संध्या दिनांक 6 जून 2024, गुरुवार को रात्रि में की जाएगी। वहीं 7 से 9 जून तक राष्ट्रसंत श्री नमन वैष्णव के मुख से श्री रामकथा राष्ट्रकथा का श्रवण दोपहर 1 से 4 बजे तक कराया जाएगा। भक्ति, भक्त और भगवान पर विलक्षण प्रवचन- 7 जून 2024, शुक्रवार को राष्ट्रीय प्रवक्ता सुश्री प्रज्ञा विष्णु प्रियाजी द्वारा रात्रि में प्रवचन दिए जाएंगे। वहीं 7 जून को ही रात्रि में प्रवचन एवं शिव तांडव स्त्रोत का गायन विश्व प्रसिद्ध संत देवी के परम उपासक श्री कालीचरणजी द्वारा किया जाएगा। 8 जून को वीर रस एवं राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत कवि सम्मेलन का आयोजन रात्रि में किया जाएगा। उपरोक्त समस्त आयोजनों में देश विदेश के संतो के साथ विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठन के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.