– गीता भवन पर सात दिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का हुआ समापन
जावरा। राम व राम का नाम ही पूर्ण ही नहीं वरन् परिपूर्ण हैं, राम और राम नाम के बिना कुछ भी नहीं हैं। सुख दुख स्वाभाविक हैं, सागर अथाह हैं, जिसमें बारिश के दौरान समस्त नदियों का पानी समाहित होता हैं, फिर भी समुंद्र कभी अपनी सीमा नहीं लांघता हैंं। ठीक इसी प्रकार मनुष्य को भी अधिक धन सम्पदा मिलने पर अपनी सीमा नहीं लांघना चाहिए।
यह बात श्री गीता भवन ट्रस्ट जावरा द्वारा श्री गीता जयंती महामहोत्सव के उपलक्ष्य में सात दिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा कथा का रसपान करवाते हुए कथा के अंतिम दिन रविवार को जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानन्दजी तीर्थ ने कहीं। कथा के अंतिम दिन राष्ट्रसंत नमन वैष्णव ने भी भक्तों को सम्बोधित किया। इस दौरान सुजापुर पहाड़ी के संत शिवानंद महाराज भी उपस्थित रहे। 85 वर्ष की सतत सेवा और सहयोग के लिए दिया धन्यवाद –
सात दिवसीय कथा के अंतिम दिन ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र पाण्डेय ने सात दिनों तक कथा में सहयोग देने वाले सभी श्रृद्धालुओं के प्रति धन्यवाद देते हुए कहा कि जावरा की 85 साल पुरानी यह संस्था लगातार 85 सालों से यह आयोजन करती आ रही हैं, जिसमें अब तक कई लोगों ने सहयोग और सतत सेवा दी हैं। एक ही संस्था द्वारा इतने लंबे समय तक कार्य करना अपने आप में एक अद्वितीय कार्य हैं।चांदी की छड़ी और शाल श्रीफल भेंट कर किया सम्मान –
कथा समापन के दिन रविवार को श्री गीता भवन ट्रस्ट अध्यक्ष व समस्त पदाधिकारियों ने शंकराचार्य जी का शाल श्रीफल के साथ स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मान किया। वहीं श्याम मनोहर सोनी, अभिषेक सोनी, महेश सोनी और अश्विन सोनी ने शंकराचार्यजी को चांदी की दो छड़ी भेटकर सम्मान किया। वहीं पिपलौदा मंडल अध्यक्ष दिनेश पाटीदार ने गीता भवन ट्रस्ट को अपनी और से 11 हजार रुपए की सहयोग राशि भेंट की। संचालन गीता जयंति महोत्सव संयोजक अभिभाषक आईपी त्रिवेदी ने किया। आभार सचिव अशोक सेठिया ने माना। इन्होने लिया पौथी पूजन व आरती का लाभ –
सात दिवसीय कथा के अंतिम दिन पौथी पूजन का लाभ आरएन मंडवारियां, डॉ एमपी रिषी, गगन रिषी, संजय सरिता कंनोजिया, डॉ दिलीप शाकल्य, रवि दुग्गड़, प्रदीप शर्मा, अंकित कोचट्टा, नंदकिशोर महावर, किशोर विजवा ने लिया। शाम को आरती का लाभ ट्रस्ट अध्यक्ष व विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय के साथ शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रपालसिंह जादौन, एसआई प्रतापसिंह भदौरिया, आरक्षक ललीत जगावत, राम मीणा, आशीष पाण्डेय सुजापुर, संयुक्त माली समाज की और से गोवर्धन पटेल, पीरु सैनी और मोहन सैनी ने लिया। आरती के बाद भक्तों को प्रसादी वितरित की गई। इस दौरान समिति के सह-संयोजक कैलाश नारायण विजयवर्गीय, आयोजन समिति सदस्य हरिनारायण अरोड़ा, डॉ. शैलेन्द्र पाण्डेय, मोहन पटेल, राजेन्द्र श्रोत्रिय, गायत्रीप्रसाद मंडलोई, प्रकाशचन्द्र खण्डेलवाल के साथ संत सेवा समिति के दशरथ कसानिया, मनोहर पांचाल, जगदीश कुमावत, दिलीप हेमावत, विनोद अग्रवाल, मनोहरसिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.