जावरा। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते स्थायी वारंटियों के खिलाफ जारी अभियान के तहत शहर पुलिस थाना जावरा ने बीते 7 सालों से गोवंश मामले में फरार चल रहे एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रपालसिंह जादौन ने बताया कि एसपी राहुल कुमार लोढा (भापुसे), एएसपी राकेश खाखा, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो के निर्देशन मे शहर पुलिस द्वारा धारा 4,6,9 गोवंश प्रतिषेध अधिनियम व 11 (घ) पशु क्रुरता अधिनियम मामले मे करीब 07 साल से फरार स्थायी वारंटी अब्दुल हफीज पिता मकसूद खान मैव (49) निवासी महु नीमच रोड़ कलाली के पास मल्हारगढ जिला मन्दसौर को गिरफ्तार किया है। वारंटी के संबंध मे अन्य थानो से आरएम करते वारंटी के विरुद्ध थाना बिलपांक जिला रतलाम पर धारा 4,6,9 गोवंश प्रतिषेध अधिनियम व 11 (घ) पशु क्रुरता अधिनियम में भी स्थायी वारंटी होकर काफी समय से फरार चल रहा था। जिसे थाना जावरा शहर की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार कुल 02 स्थायी वारंट थाना जावरा शहर टीम द्वारा तामील कराये गये। पुलिस की इस कार्रवाई में सउनि दशरथ कुमार माली, प्रआर विक्रान्त जादव (थाना अजाक जिला मन्दसौर), आरक्षक पंकज पंवार, नितिन सक्सेना, तरुण पोकरवाल की भुमिका सराहनीय रही।