– सेफ्टिक टैंक को लोहे की जाली से किया कवर
जावरा । बस स्टैंड के पीछे स्थित शासकीय सुलभ शौचालय के खुले सेफ्टिक टैंक में एक गौवंश के गिर कर मरने के बाद नगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली। नपा ने अपनी लापरवाही पर पर्दा डालने के लिए आनन फानन में ओपन जर्जर सेफ्टिक टैंक के इर्दगिर्द सीमेंट के पोल पर लोहे की जाली लगाई। उल्लेखनीय है कि कल उक्त सेफ्टिक टैंक में एक गाय के गिरे होने की सुचना मिलने पर पार्षद शिवेन्द्र माथुर ने नपा सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर रस्सी के सहारे उसे सकुशल बाहर निकाल लिया था। इस दौरान एक अन्य गौवंश के मृत अवस्था में टैंक में तैरते दिखाई देने पर नपा की जेसीबी से उसे भी निकाला गया। यह टैंक पूरी तरह जीर्ण शीर्ण होकर बदबू के चलते क्षेत्र के लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है। इसकी जर्जरावस्था को देखते हुए टैंक के आसपास नगर पालिका द्वारा पहले सीमेंट के खम्बे लगाए गए थे और उन पर तार फेंसिंग की गई थी। लेकिन असामाजिक तत्वों द्वारा तार काट दिए गए। बाजारू मवेशी विचरण करते हुए आहार की तलाश में इसके नजदीक जाते और तार के अभाव में इसका शिकार हो जाते। रविवार को घटना की सूचना के बाद नपा के स्वास्थ्य विभाग की निंद्रा टूटी और विभाग के जिम्मेदार लोकेश विजय ने सुपरवाइजर अज्जू को तुरंत मौके पर भेज खम्बों पर जाली लगाने के निर्देश दिए। बहरहाल, नपा अमले ने टैंक को लोहे की जाली से कवर कर दिया है। इस मामले में पूछने पर नगर पालिका सीएमओ दुर्गा बामनिया ने बताया कि फिलहाल सेफ्टिक टैंक के पोल पर जाली लगा दी गई है। जल्द ही टैंक का निर्माण कार्य प्रारंभ होना है। इधर,नपा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लोकेश विजय ने बताया कि उक्त टैंक में गौवंश के गिरने की घटना के सामने आने के पश्चात रविवार को तत्काल वहां जाली लगाई गई। उन्होंने सोमवार को टैंक का मौका मुआयना कर सम्बंधित को इसे व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.