– कलेक्टर ने नहीं की कार्रवाई तो करेंगे फोरलेन जाम
– जांच के लिए कलेक्टर द्वारा बनाई टीम भी नहीं पहुंचे मौके पर
जावरा। किसानों के हितों की रक्षा करने का दंभ भरने वाली भाजपा सरकार के ही अधिकारी ग्रामीणों और किसानों को सरे आम मां बहन की गाली दे रहे है और ग्रामीणों को धमका रहे है, जी हा हम बात कर रहे है जावरा अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी अनिल भाना की, एसडीएम द्वारा जमीन अधिगृहण के मामले के दौरान ग्रामीणों से चर्चा करते हुए आपा खोया और अभद्रता के साथ ही गाली गलोच पर उतरने का विडियों वायरल होने के बाद अब ग्रामीणों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया है, इधर कलेक्टर द्वारा मामले की जांच के लिए एक टिम बनाकर भेजने की सूचना ग्रामीणों को दी थी, लेकिन शाम तक भी जब टीम नहीं पहुंची तो आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीएम मुर्दाबाद के नारे लगाए और बुधवार को गालीबाज एसडीएम को बर्खास्त करने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने की बात कहीं, वहीं यदि कलेक्टर ने भी मामले में गंभीरता नहीं दिखाई और कोई कार्रवाई नहीं की तो किसान व ग्रामीणों द्वारा अग्र आंदोलन करते हुए फौरलेन जाम तक करने की धमकी भी दे डाली।
यह था मामला –
दरअसल ग्राम चौरासी बड़ायला में रेलवे दोहरीकरण का काम चल रहा है, बड़ायला रेलवे स्टेशन के सामने प्लेटॉफार्म और गुडर्स यार्ड के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाना है, इसके लिए स्टेशन के सामने करीब 27 लोगों की जमीन अधिगृहित हो रही है, लेकिन किसानों सरकार द्वारा कितना मुआवजा दिया जा रहा है इसकी जानकारी नहीं दी गई। जिसके चलते सोमवार को ग्रामीणों ने दोहरीकरण का कर रहे कर्मचारियों को काम करने से रोक दिया, सूचना पर जावरा एसडीएम अनिल भाना मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा करने लगे, लेकिन अचानक से चर्चा करते करते एसडीएम भड़क गए और अपना आपा खौ बैठे और ग्रामीणों से अभ्रदता करते हुए गाली गलोच पर उतर आए, जब ग्रामीणों ने एसडीएम से कहा कि उन्है जो भी बात करना है आराम से करें अभद्रता ना करें इस पर एसडीएम ओर ज्यादा भड़क गए और गाली गलोच करने लगे।
जांच के लिए नहीं पहुंची टीम –
एसडीएम द्वारा गाली गलोच करने का विडियों वायरल होने के बाद जिले में हलचल पैदा हो गई। दोपहर में ग्रामीणों को सूचना मिली कि रतलाम कलेक्ट भास्कार लक्षकार ने एडीएम के नेृतत्व में एक टिम बनाकर जांच के लिए भेजी है, लेकिन शाम तक कोई टीम नहीं पहुंची और ग्रामीण इंजतार करते हुए थक गए। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य डीपी धाकड़ और पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष रामविलास धाकड़ भी मौजुद रहे, दोनो नेताओं ने ग्रामीणों से चर्चा की और उनका साथ देने की बात कहीं।
ग्रामीणों ने लगाए एसडीएम मुर्दाबाद के नारे –
जावरा एसडीएम द्वारा गांव के किसानों के साथ अभद्रता और गाली गलोच करने तथा सूचना के बाद भी जांच दल के नहीं पहुंचने से नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम मुर्दाबाद के नारे लगाए और एसडीएम को पद से हटाने की मांग की। वहीं बुधवार को ग्रामीण बड़ी संख्या में कलेक्टर आफीस पहुंचेंगे और एसडीएम को पद से हटाने तथा सार्वजनिक रुप से माफी मंगवाने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे।
नहीं हुई कार्रवाई करेंगे फोरलेन जाम –
ग्रामीणों ने बताया कि यदि कलेक्टर द्वारा गालीबाज एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई नहीं कि तो ग्रामीणों द्वारा उग्र आंदोलन करते हुए फोरलेन को जाम कर दिया जाएगा, जिसकी जवाबदारी जिला प्रशासन की रहेगी।