जावरा। दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्र सूरीश्वर म.सा. की पाट परम्परा में नवम आचार्य प.पु. गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद विजय ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी मसा के पट्टधर, प.पु. ज्योतिषाचार्य मालव रत्न मुनीराज श्री जयप्रभ विजयजी म.सा. के शिष्य प.पु. मालव केशरी, संयम स्थविर गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद्विजय हितेशचंद्र सूरीश्वरजी मसा का आचार्य पद आरोहण के पश्चात प्रथम बार क्रियोद्धार पुण्य भूमि जावरा नगर में हिन्दू नव वर्ष चैत्र सुदी एकम 9 अप्रैल 2024 मंगलवार को पधार रहे है।
29 मार्च बांसवाड़ा नगर में जावरा त्रिस्तुतिक श्रीसंघ अध्यक्ष अशोक लुक्कड़ के नेतृत्व में श्रीसंघ का प्रतिनिधि मंडल आचार्य श्री के सेवा में उपस्थित हुआ एवँ जावरा नगर गुरु गादी पर विराजित होने एवं क्रियोद्धार पुण्य भूमि जावरा नगर में पधारने का आग्रह किया। जावरा संघ की विनंती पर पूज्य गच्छाधिपति ने 9 अप्रैल 2024 हिन्दू नववर्ष पर जावरा पधारने की स्वीकृति प्रदान की है। आचार्य श्री की सहमति मिलते ही उपस्थित सदस्यों ने जय जय कार कर हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के ट्रस्टी बाबूलाल खेमसरा, संघ मंत्री मदनसिंह चोरडिय़ा, त्रिस्तुतिक श्रीसंघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल चोपड़ा, संघ उपाध्यक्ष अभय चोपड़ा, भूपेंद्र रुणवाल, कांतिलाल दलाल, आतिश ओरा, मनीष मेहता, महेंद्र समन्द्रिया, महेंद्र संचेती, चिराग चोपड़ा, राजेश संघवी के साथ राजेन्द्र महिला मंडल की सदस्याएं भी उपस्थित थी।
धुमधाम से करेगी आचार्य श्री की अगुवानी –
श्रीसंघ अध्यक्ष अशोक लुक्कड़ ने बताया कि आचार्य श्री अगुवानी धुमधाम से की जाएगी। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल चोपड़ा ने बताया कि इस अवसर पर मोहनखेड़ा तीर्थ के ट्रस्टी जयंतीलाल बाफना, बाबूलाल धुमडिय़ा, सुजानमल सेठ, मेघराज जैन, संजय सर्राफ, आनंदीलाल अम्बोर, मांगीलाल रामाणी, समाजसेवी श्रेणिक लुनावत आदि सहित कई अखिल भारतीय पदाधिकारी एवं विभिन्न ट्रस्टों के ट्रस्टियों के जावरा पहुंचने की संभावना है। इस अवसर पर राजेन्द्र भवन पालीताना में नव निर्मित धर्मशाला का मुहूर्त भी लाभार्थी परिवार को आचार्य श्री प्रदान करेंगे।