– 26 नवंबर को उत्तर प्रदेश के शामली से प्रारंभ होकर 30 नवंबर को पहुंचेगा दिल्ली जंतर मंतर
– मार्च में जावरा के भी कई समाजजन होंगे शामिल, राष्ट्रपति के नाम सौंपा जाएगा ज्ञापन
जावरा। प्रसिद्ध समाज सुधारक, विचारक ज्योति बा फुले एवं देश की पहली महिला शिक्षक सावित्री देवी फुले को भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर सैनी, माली समाज संगठन द्वारा पद यात्रा निकाली जा रही है।
समाज के राष्ट्रीय सचिव मोहन पटेल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के शामली से इसी माह 26 तारीख को प्रात: प्रारंभ होने वाली पद यात्रा में समाज के अनेक बन्धु भाग लेंगे। पांच दिवसीय यह यात्रा 30 नवम्बर को सुबह दिल्ली के जंतर मंतर मैदान पहुंचेगी। जहां समाज के वक्ताओं का सम्बोधन होगा। इसके बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। पटेल ने बताया कि माली सैनी समाज संगठन द्वारा निकाली जा रही पैदल यात्रा का मुख्य उद्देश्य महात्मा ज्योतिबा फूले व शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वाली समाज की सावित्री देवी फुले को भारत रत्न दिलाया जाना है। इस यात्रा में ऑल इंडिया सैनी माली सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जी पी माली अपर कलेक्टर भूतपूर्व, माली मोहन पटेल जावरा राष्ट्रीय सचिव, माली राजेश चौहान प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश शामिल होंगे। पटेल के साथ ही बाल गोविंद माली राष्ट्रीय अध्यक्ष, दिलीप सैनी सचिव मध्य प्रदेश जिला जबलपुर संगम कॉलोनी बाईपास रोड बरगी, चौखरा पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन पटेल, पूर्व नपा चेयरमैन घनश्याम सोलंकी, चेयरमैन लोकेश विजवा, मोहन सैनी, नन्दकिशोर महावर, मांगीलाल सोलंकी आदि ने सैनी माली समाज संगठन के समस्त समाज सेवकों से निवेदन किया है कि ज्यादा से ज्यादा की संख्या में इस यात्रा में शामिल हो।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.