– 27 मार्च को उज्जैन पहुंचकर एमपीआरडीसी के खिलाफ होगा प्रदर्शन
जावरा। उज्जैन फोरलेन निर्माण के तहत भुतेड़ा से जोयो होटल के बीच प्रस्तावित फ्लाई ओवर ब्रिज को लेकर बीते तीन माह से विरोध कर रही जन संघर्ष समिति रतलाम में प्रदर्शन के बाद अब उज्जैन में प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं। समिति उज्जैन में प्रदशर्न को लेकर 22 मार्च से जावरा धरना स्थल से उज्जैन तक पैदल मार्च करेगी और 27 को उज्जैन पहुंचकर एमपीआरडीसी के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। समिति के सुनील पोखरना, असलम मेव, जगदीश सोलंकी, रणजीत सिंघल, दिनेश नायमा, मुकेश धाकड, सिकन्दर मेव, आर.डी. धाकड आदि ने बताया कि उज्जैन से जावरा के मध्य बनने वाले फोरलेन में अनेक विसंगतियां है। जिनमें सुधार किए जाने हेतु विगत 3 माह से जन संघर्ष समिति आंदोलनरत है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि अभी तक जिम्मेदारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग पाई। भुतेड़ा से महू-नीमच मार्ग के दरमियान की भूमि करोड़ों रुपए मूल्य की होने के बावजूद शासन द्वारा कौडिय़ों के भाव अधिग्रहित की जा रही है। जावरा के निकट ही करीबन आठ किलोमीटर के दायरे में ब्रिज बनाकर बसे बसाए रोजगार को उजाड़ा जा रहा है। क्षेत्र में चहुमुखी विकास होने के नाम पर लोगों को परेशानी में डालने की कोशिश की जा रही है। रोड का निर्माण जिस तरीके से होगा उससे वाहनों के आने जाने में दिक्कतें होगी। जमीन दो हिस्सों में बंट जाने से लोगों को मानसिक पीड़ा झेलना पड़ेगी।
इन्हीं बिंदुओं को लेकर जन संघर्ष समिति सदस्य व प्रभावित लोग कल शनिवार को धरनास्थल से प्रात: 10.30 बजे उज्जैन के लिए पैदल यात्रा प्रारंभ करेंगे। यात्रा के दौरान उक्त रोड के बनने से होने वाले नुकसान और सरकार की हठधर्मिता से जन-जन को अवगत कराएंगे। समिति के अनुसार जावरा-उज्जैन फोरलेन मार्ग भले ही सरकार के लिए वरदान साबित हो सकता है, लेकिन क्षेत्र के कईं लोगों के लिए अभिशाप सिद्ध होगा। पैदल मार्च 27 मार्च को उज्जैन पहुंचेगा, जहां एमपीआरडीसी के विरोध में जंगी प्रदर्शन कर जन संघर्ष समिति अपनी विभिन मांगों और सुझावों को रखेगी।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.