– शहर के प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग्स लगाकर जन संघर्ष समिति ने जताया विरोध
जावरा। भुतेड़ा से जोयो तिराहे के बीच प्रस्तावित सात ब्रिज निर्माण का विरोध करते हुए जन संघर्ष समिति ने आज शहर के प्रमुख स्थानों पर बड़े-बड़े फ्लेक्स लगाकर जनता से सहयोग की अपील की। घण्टाघर चौराहा पर लगाए गए होर्डिंग्स पर मुख्यमंत्री जी न्याय करो, ये विकास का रोड़ नहीं, ये विनाश का अजगर है, एमपीआरडीसी मुर्दाबाद के नारे उल्लेखित थे। साथ ही होर्डिंग्स पर अनुमानित उतार चढ़ाव वाले ब्रिज का नक्शा बनवाया गया। जिसे ड्रेगन का रूप दिया गया। इसके जोयो तिराहे वाले सिरे पर मुंह व भुतेड़ा के समीप पूंछ दर्शाई गई। इसके अलावा उक्त फ्लेक्स में मांग की गई है कि सड़क को समतल बनाया जाकर रोटरी विकसित की जाए।
पर्चे छपवाकर की सहयोग की अपील –
समिति के असलम मेव के मुताबिक यह होर्डिंग्स आम जनता की जानकारी हेतु लगाया गया है। साथ ही आमजन का सहयोग प्राप्त हो इसके लिए अपील रूपी पर्चे छपवाए गए हैं। इस मौके पर असलम मेव सुनील पोखरना, मनोज मेहता,राजेश कोठारी, रंजीत सिंगल, उबेद अंसारी गुड्डू पठान, आर.डी. धाकड़, सुरेश धनोतिया, जगदीश सोलंकी, शशांक अग्रवाल, अब्बास बोहरा, मोहन सैनी, आरिफ भाई, रमेश धाकड़, विकास पंवार, मुकेश धाकड़, धर्मेंद्र माली, ईश्वर प्रजापत, सतीश सोनी आदि मौजूद थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.