– कवरिंग के लिए भी 45 लाख का टेंडर अलग से दिया, लेकिन कई स्थानों से आज भी खुला है नाला
– बुधवार को विधायक प्रतिनिधि और नपा पार्षदों ने एई को बताई नाले की खामियां
– ना तो पानी निकासी के मुहाने छोड़े ना ही सफाई के लिए चेम्बर
जावरा। शहर के रतलामी गेट से लेकर सिविल हास्पीटल होते हुए खाचरौद नाका से सेजावता नाले तक बन नगर पालिका द्वारा बनाया जा रहा नाला बिरबल की खिचड़ी की तरह बन रहा है, बीते करीब साढ़े चार से यह नाला निर्माणाधीन है, लेकिन अब तक यह पुरा नहीं हुआ है, नाला निर्माण में ऐस्टिमेट शर्तो का भी उल्लघन हो रहा है, निर्माण घटिया सामग्री उपयोग की जा रही है, कई स्थानों पर कमियां छोड़ी गई है, तो कुछ रहवासी ईलाकों में तो अब तक नाले का निर्माण शुरु भी नहीं हुआ है, ऐसे में बीते नपा के साधारण सम्मेलन में जब ठेकेदार को ब्लेक लिस्टेड करने की बात आई तो नपा के ही कुछ जवाबदारों और ठेकेदार के शुभ चिंतकों ने ताबडतोड़ लम्बे समय से रुका नाले का काम शुरु करवा दिया, लेकिन जब पार्षदों ने विरोध किया तो उसे एक माह का समय देकर नाले को पुरा करने के लिए कहा गया, हालाकि 16 फरवरी को दी गई मियाद समाप्त हो जाएगी, लेकिन जानकारों के अनुसार जो नाला बीते साढ़े चार सालों में पुरा नहीं हो सका वह अगले 15 दिनों में कैसे पुरा होगा ? इधर नाले को कवर करने के लिए भी नपा ने अलग से करीब 45 लाख रुपए का टेडर दिया है, लेकिन कई स्थानों पर दुकानदारों ने अपने निजी खर्चे पर नाली को कवर भी कर दिया है, लेकिन जिन स्थानों पर ठेकेदार द्वारा कवर किया जा रहा है, वहां जो फर्शिया रखी जा रही है वही इतनी कमजोर है कि हल्के फुल्के आदमी के वजन से ही टूट रही है और कई लोग नाले में गिर रहे है। दो दिन पहले भी एक व्यक्ति गिरा था, वहीं बुधवार को भी एक व्यापारी दुकान खोलते समय नाले में गिरा।
भाजपा पार्षदों ने किया हंगामा –
नाले निर्माण में ठेकेदार अत्हरउद्दीन द्वारा छोड़ी गई खामियों और नाले में गिरते लोगों की शिकायतों के बाद बुधवार को विधायक प्रतिनिधि अजयसिंह भाटी, नपा पार्षद रजत सोनी, अनिल मोदी, शिवेन्द्र माथुर और पार्षद प्रतिनिधि सोनु यादव ने संजय काम्पलेक्स से लेकर यशवंत नगर के गेट तक खुले पड़े नाले का निरीक्षण और मौके पर नपा एई शुभम सोनी को बुलाकर खामियां बताई और मौके पर पड़े मटेरियल की जांच तो मटेरियल बहुत ही घटिया क्वालिटी का मिला। भाजपा पार्षदों ने बताया कि 16 जनवरी को हुए नपा के साधारण सम्मेलन में उक्त ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की थी, लेकिन उसे एक माह का समय दिया था, जो कि 16 फरवरी को पुरा हो रहा है, यदि तब तक नाला पूरा हो जाता है तो ठिक नहीं तो ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करवा कर ही दम लेंगे। इधर अभी खाचरौद नाका स्थित गाडोलिया बस्ती के पीछे तथा कंचन टाकिज के सामने तो इस नाले का काम भी शुरु नहीं हुआ है। वहीं संजय काम्पलेक्स के आगे की भी कुछ दुकानों के बाहर का काम करना बाकी है। ऐसे में आने वाले 15 दिनों में काम पूरा होना मुश्किल है।
कवरिंग का भी कर दिया भुगतान –
भाजपा पार्षदों ने बताया कि नपा ने पूर्व में नाला निर्माण के साथ इसकी कवरिंग के आदेश नहीं दिए थे, ऐसे में कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे निजी खर्च से नाले पर कवरिंग कर ली, लेकिन बाद में नपा ने इस नाले की कवरिंग के लिए 45 लाख रुपए का टेंडर अलग से दे दिया, लेकिन अब भी इस नाले की पुरी तरह से कवरिंग नहीं की गई है, वहीं जिन स्थानों पर नाले पर पत्थर रखे है, वह भी इतने हल्के है कि वे आदमी के वजन से टूट जाते है। ऐसे में नगर पालिका ने ठेकेदार को करीब 10 लाख रुपए का भुगतान भी कर दिया है।