जावरा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान एक पोधा अपनी मां के नाम के अंतर्गत जन सेवा समिति द्वारा पौधे लगाए गए साथ ही संस्था के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन पौधे में पानी डाल कर बड़ा करने का संकल्प लिया गया इस अवसर पर दिलीप हेमावत,जगदीश माहेश्वरी,गौरव बाफना,लक्ष कुमावत,रविराज हेमावत,अविषि हेमावत उपस्थित थे