– गांव में कई मकान तीन से चार मंजीला लेकिन फिर शिखर से ऊंचे नही
जावरा। रतलाम जिले की जावरा तहसील के लुहारी गांव में 22 जनवरी को अयोध्या के साथ ही भव्य नव निर्मित मंदिर में प्रभु श्रीराम के साथ माता सीता और भाई लक्ष्मण की प्राण प्रतिष्ठा बडे ही हर्षोल्लास के साथ की गई। इस मंदिर की यह विशेषता है कि गांव का एक भी मकान मंदिर के शिखर से उंचा नही है, जबकि गांव में कई मकान तीन से चार मंजिला है, इसके बाद भी उनकी उंचाई मंदिर के शिखर को छु नही पा रही है। यह मंदिर विगत 3 साल पहले बनकर तैयार हो गया था, लेकिन प्राण प्रतिष्ठा का मुर्हूत नहीं मिल रहा था। लेकिन जैसे ही अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला की प्रतिष्ठा का मुर्हूत आया, उसी के साथ इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का मुर्हूत भी निकल आया और 22 जनवरी को अभिजीत मुर्हूत में इस मंदिर में भी प्रभुश्रीराम की प्रतिष्ठा हो गई। प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व ग्रामीणजनों में काफी उत्साह देखने को मिला्र ग्रामीणों ने 7 दिवस का अनुष्ठान जिसमें रामधुन, महायज्ञ, महाआरती, कलश यात्रा, भगवान का नगर भ्रमण के साथ अंतिम दिन पूर्णाहुति उपरांत भव्य भण्डारे का आयोजन किया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.