– बच्चों से लेकर बुढ़ों तक मिठा शीर खुरमा खाकर मनाया त्यौहार
जावरा। बीत पूरे एक माह तक रोज़ा रखकर खुदा की इबादत के बाद गुरुवार को शहर मे ईद का पर्व धूमधाम से मनाया गया। ईदगाह पर ईद की नमाज अदा की गई। वहीं पूल बाजार स्थित सरकारी मस्जीत, मस्जीद छीपान हाथीखाना, दावल शाह मिया मस्जिद पठान टोली के अलावा शहर की अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज पढ़ी गई। मिठी ईद का पर्व बच्चों से लेकर बूढ़ों तक ने शीर खुरमा का आनंद लेकर मनाया।
गुरुवार को सुबह करीब 8.30 बजे ईदगाह पर शहर काज़ी हाफीज भुरु मियां की मौजुदगी में मोलाना कारी इमरान साहब ने ईद की नमाज अदा करवाई। 8.45 पर शहर की मस्जिदों में नमाज पढ़ी गई। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारक बाद दी और देश में अमन व भाईचारे की दुआ मांगी। ईदगाह मैदान पर लगे मेले में बच्चों ने खुब लुत्फ उठाया। वहीं इस वर्ष मेले में महिलाओं ने भी शिरकत कर आनंद उठाया। बुधवार की रात में ईद का चांद दिखने के बाद बाजार में रौनक छाई, ईद की खरीददारी से बाजार गुलजार हो गया। समाजजनों ने ईद के लिए विशेष पकवान और सेवर्इंया बनाने के लिए जरुरी सामान बाजारों से खरीदा।
किया शहर काज़ी का सम्मान –
नमाज से पहले मोलाना कारी इमरान ने ईदु-उल-फितऱ की नमाज का तरीका बताया नमाज के बाद खुतबा पडा गया खुतबे के बाद काजी साहब ने दुआ की जिसमें आपने मुल्क से नफऱत खत्म हो देश प्रदेश और हमारे शहरों मैं अमन सुकून खूशहाली शांति प्रेम भाईचारा कायम रहे। आपने दिनी तालीम शिक्षा के साथ ही दूनिया वी तालिम पर जोर दिया बेटों के साथ ही बेटियों को भी आला तालीम शिक्षा के लिए और बाराने रेहमत अच्छी बरसात के लिए दुआ की इस मोके पर हब्बे दस्तूर हमेशा की तरह सीरत कमेटी जावरा की जानिब से कमेटी के सदर हाजी मोहम्मद साबिर एकता, सेकेट्री आकील एहमद शेख, अबरार खान, आसिफ अनवर, असलम खान एडवोकेट, युसूफ जारोली, मुख्तियार भाई, जावेद पापुलर, मोईन भाई, फरहाज, ताज मोहम्मद, मुश्ताक जीजा, मोहम्मद युसूफ कड़पा, मोबीन मेव, निजाम काजी, पेपा पहलवान आदि कमेटी मेम्बरान ने शहर काजी के साथ मोलाना इमरान का इस्तकबाल व सम्मान शाल ओर नजराना देकर किया ।कांग्रेस ने भी किया स्वागत –
ईदगाह पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर काज़ी व सीरत कमेटी सदर का स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील कोचट्टा, कांग्रेस नेता वीरेन्द्रसिंह सोलंकी, सांसद प्रत्याशी दिलीपसिंह गुर्जर, पूर्व नपाध्यक्ष मोहम्मद युसूफ कड़पा, डॉ हमीरसिंह राठौर, हिम्मतसिंह श्रीमाल, नीतिराजसिंह, वरूण श्रोत्रिय, जिला पंचायत सदस्य राजेश भरावा, मोहन सैनी, डॉ महादेव पाटीदार,रिजवान पठान, आसीफ अनवर, पेपा पहलवान, हरिनारायण अरोड़ा, मोबीन भाई मेव, निजाम काजी, जावेद पापुलर, पप्पु चारोडिय़ा आदि सहित पदाधिकारी मौजुद रहे। प्रशासन का माना आभार –
सीरत कमेटी पदाधिकारियों ने एसडीएम राधा महंत, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो, तहसीदार संदीप इवने, शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रपालसिंह जादौन, ओद्योगिक क्षैत्र थाना प्रभारी मुनिन्द्र गौतम, नायब तहसीलदार वैभव जैन सहित समस्त विभागों के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्है ईद कही बधाई दी।