– खाद्य अधिकारी टेंकर छुडाने पहुंचे तो शिकायतकर्ताओं ने लौटाया बैरंग
जावरा। क्षैत्र में उद्योगों व अन्य बड़ें संयत्रों में ब्लक लिटर में डिज़ल उपलब्ध करवाने के लिए पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा डोर स्टेप वाहन के द्वारा उद्योग पर ही डिजल उपलब्ध करवाने की सुविधा दे रखी है, लेकिन डोरस्टेप वाहन चालने वाले चालक व कर्मचारी ब्लक में डिजल देने के बजाय ग्रामीणों को 500 और 1000 रुपए का डिजल तक दे रहे है, जिससे क्षैत्र में संचालित होने वाले पेट्रोप पम्पों पर ग्रामीण नहीं पहुंचते है, जिससे डिलरों को नुकसान होता है, टेंकर चालकों द्वारा अवैध रुप से डिजल दिए जाने की शिकायत अभिषेक परिहार ने की थी। जिस पर मंगलवार को डोर स्टेप वाहन क्रमांक एमपी 43 जी 5021 को सादाखेड़ी फंटे पर ग्रामीणों को 500 रुपए व हजार रुपए का डिजल देते हुए रंगे हाथों पकड़ा। शिकायत के बाद तहसीलदार, खाद्य अधिकारी और सरसी पुलिस चौकी के स्टॉफ ने टेंकर को जब्ती में लेते हुए टेंंकर को सरसी चौकी पर खड़ा करवाया है।
फुड इंस्पेक्टर ने बनाया पंचनामा –
अभिषेक सिंह परिहार ने बताया कि शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे फुड इंस्पेक्टर प्रेमकुमार अहिरवार ने पंचनामा बनाया और टेंकर को जब्ती में लेकर सरसी चौकी पर खड़ा करवाया है। वहीं मामले में कलेक्टर को भी सूचना की गई, जिस पर कलेक्टर ने भी टेंकर को चौकी पर ही खड़े करने की बात कहीं, अब इस मामले में बुधवार को उज्जैन से टीम आकर सेम्पल लेगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं मंगलवार की शाम को फुड इंस्पेक्टर टेंकर को छुडवाने पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीणों और शिकायतकर्ताओं ने उनहै बैरंग लोटा दिया।