– ताराखेड़ी में एसडीएम और तहसीलदार की समझाईश के बाद माने ग्रामीण किया मतदान प्रारंभ
– नपाध्यक्ष अनम कड़पा ने अपने पिता पूर्व नपाध्यक्ष युसूफ कड़पा और मां के साथ दिया वोट
जावरा। लोकसभा निवार्चन के तहत सोमवार को सुबह 11 बजे जावरा विधानसभा में कुल 50.07 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान केन्द्र क्रमांक 153 तारखेड़ी में सडक़ नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया था। जिसके बाद दोपहर 11 बजे तक केवल 9 मत ही गिरे थे। जिसके बाद एसडीएम राधा महंत के निर्देश पर तहसीलदार वैभव जैन ताराखेड़ी पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा कर समझाईश देकर मतदान प्रारंभ करवाया। दुसरी और लाबांखोरा में सडक़ और नेटवर्क की समस्या को लेकर मतदान का बहिष्कार कर रहे लोगों को समझाईश देने जिले से एडीएम और एएसपी पहुंचे हैं। जो मतदाताओं को समझाईश दे रहे हैं। वहीं बीएसएनएल ने नेटवर्क संबंधी काम करना प्रारंभ कर दिया हैं।
तापमान बढ़ते ही घटी मतदान की रफ्तार –
इधर तापमान बढऩे के साथ ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतारे छोटी हो गई और मतदान की रफ्तार में कमी आने लगी। सुबह 9 बजे तक 15.26 प्रतिशत मतदान हुआ था, वहीं सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत 18.74 प्रतिशत बढक़र 34 प्रतिशत तक पहुंचा। लेकिन दोपहर 1 बजे तक 16 प्रतिशत मतदान बढ़ा और कुल 50.07 प्रतिशत तक पहुंच गया।


पहली बार मत देकर साझा की खुशी –
इधर नाना साहब का मोहल्ला स्थित मतदान केन्द्र पर नपाध्यक्ष अनम कड़पा ने अपने पिता पूर्व नपाध्यक्ष मोहम्मद युसूफ कड़पा और मां नुरजहां कड़पा के साथ मतदान किया। इधर महाविद्यालय में अम्बिका सीटी होम्स निवासी भव्य जोशी और सलोनी जोशी के साथ गांधी कॉलोनी निवासी क्रिशा भंडारी ने महाविद्यालय स्थित पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना पहला मत देकर अपनी खुशी जाहिर की।