जावरा। जिले में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी, क्रय और विक्रय के विरुद्ध जिला पुलिस अधीक्षक अमितकुमार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना औद्योगिक क्षैत्र जावरा पुलिस को एएसपी राकेश खाखा और सीएसपी दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में सफलता मिली हैं, आईए पुलिस ने डोडाचुरा तस्करी करते हुए 2 आरोपियों को पकड़ा हैं।
थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति विमल के थेले में डोडाचुरा लेकर असली जेन ढाबे के पास उतरकर दूसरी किसी बस में बेठकर उज्जैन की तरफ जावेगा। होटल प्रेसिडेंट में छिपकर यदि इंतजार किया जावे तो आरोपी को रंगे हांथो मय डोडाचूरा के पकडा जा सकता हंै। जिस पर मुखबीर सूचना अनुसार होटल प्रेसिडेन्ट का रिसेप्शन, जावरा पहुचे जहां घेराबन्दी करते मुखबीर सूचना अनुसार हुलिये का एक व्यक्ति होटल के रिसेप्शन पर आया जिसे घेराबन्दी कर पकड़ा गया । जिनका नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम नारायण पिता पूरनलाल पण्डित (48) निवासी ग्राम रेहमा चोकी सालीचोखा थाना एवं तहसील गाडरवाडा जिला नरसिंहपुर (म.प्र.) का होना बताया जिसकी तलाशी लेते नारायण के हांथ में लिये विमल पान मसाला कपडे की थेली की तलाशी लेते थेले के अन्दर एक प्लास्टिक का दूधिया कटटा के अन्दर 10 किलो 350 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा होना पाया गया। जिस पर आरोपी पर एनडीपीएस की धारा 8/15 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। प्रकरण मे गिरफ्तारशुदा आऱोपी नारायण पण्डित से उक्त मादक पदार्थ डोडाचुरा के सम्बन्ध मे पुछताछ करते बद्रिलाल धनगर निवासी ग्राम धन्धोड़ा थाना भावगढ़ जिला मन्दसौर से लाना बताया जो आरोपी के बताये अनुसार सह आरोपी बद्रिलाल पिता मांगीलाल धनगर जाति गायरी (35) निवासी ग्राम धन्धोड़ा थाना भावगढ़ जिला मन्दसौर को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारशुदा आऱोपिगणों को न्यायालय पेश किया गया।
इनकी भूमिका रही सराहनीय –
मादक पदार्थ के साथ आरोपियों को पकडऩे में थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, उनि राकेश मेहरा, सउनि प्रदीपसिह तौमर, प्र.आर. संजय आंजना, हर्षवर्धनसिंह, विष्णु चंन्द्रावत, रविन्द्रसिंह चौहान, मनोहर गायरी, दीपराज सिंह, अभिजीत सिह, रविन्द्रसिंह राठौर की भूमिका सराहनीय रही।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.