– विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय के साथ मानव सेवा समिति पदाधिकारियों ने किया रक्तदाताओं का सम्मान
जावरा। भाजपा के पूर्र्व पार्षद स्व. गोपाल मोदी (पहलवान) की स्मृति में अग्रवाल महासभा की प्रेरणा एवं भारतीय रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से पिपली बाजार स्थित जैन पंचायती नोहरा पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 32 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर के समापन पर अतिथि के रुप में विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय मौजुद रहे। विधायक के साथ मानव सेवा समिति के मोहनलाल मुरलीवाला, गोविंद काका, राजकुमार सुराणा भी विशेष रूप से उपस्थित थे। विधायक डॉ. पांडेय द्वारा स्व. गोपाल मोदी के साथ बिताए गए समय पर अपनी बात रखी। रेडक्रास सोसायटी चेयरमेन वीरेन्द्र्र सिसोदिया ने कहा कि रेडक्रास वर्तमान में जावरा में अपनी उत्तम सेवाए दे रही है और जब-जब भी जावरा नगर में किसी प्रकार के कैम्प लगाने की जरू रत होगी रेडक्रास सदैव तैयार रहेगी।
मुरलीवाला का किया सम्मान –
शिविर में भारतीय रेडक्रास सोसाइटी द्वारा कोरोना काल में सेवा देने के लिए मोहनलाल मुरलीवाला क ा स्वागत-सम्मान किया। अतिथि परिचय रेडक्रास मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्रसिंह तोमर ने दिया। अतिथि एवं शिविर में सहयोग प्रदान करने वाली मानव सेवा समिति टीम का अग्रवाल महासभा पूर्वाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, मयंक मंगल, हेमा अग्रवाल, अंकुश अग्रवाल, अध्यक्ष मनीष जाजदिया, सचिव अमित मोदी, उपाध्यक्ष दीपक गर्ग, कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल, विजय बंसल, मनीष मोदी, अमित मोदी, भंवरलाल अग्रवाल, गोलु अग्रवाल आदि ने स्वागत किया। आभार नरेश मारवाडी एवं अंकुश अग्रवाल ने माना।