– साठगांठ के चलते ब्लैक लिस्टेड नहीं हो रहा ठेकेदार
– परेशान दुकानदारों ने की सीएम हेल्पलाईन पर शिकायत
– नपा के इंजिनियरों ने छोड़ा ठेकेदार के भरोसे, ठेकेदार ने मजदुरों के भरोसा छोड़ा काम
जावरा। शहर के रतलामी गेट से लेकर सिविल हास्पीटल होते हुए खाचरौद नाका से सेजावता नाले तक बन नगर पालिका द्वारा बनाए जा रहे नाले को नपा के इंजिनियरों ने ठेकेदार के भरोसो छोड़ दिया तो ठेकेदार ने मजदुरों के भरोसे नाले का निर्माण छोड़ दिया, नतीजा यह रहा कि बगैर किसी मापदण्ड के करोड़ों का नाला बन रहा है, बुधवार को भाजपा के पार्षदों ने पहुंचकर हंगामा किया तो जवाबदारों ने कहा कि गणवत्ता वाला काम करवाएंगे, लेकिन जिस संजय काम्पलेक्स के बाहर जिस स्थान पर पत्थर टुटने से हादसे हो रहे थे, वहां गुरुवार को ठेकेदार के मजदुरों ने पत्थरों के ऊपर सीमेंट कांक्रीट का माल डालना प्रारंभ किया, लेकिन पत्थर इतने कमजोर निकले की सीसी का वजह ही सहन नहीं कर सके और बनते बनते ही नाला बैठ गया और अंदर की फर्शिया टूट कर नाले में ही गिर गई, वहीं माल भी नाले में गिर गया। जिस पर फिर हंगामा हो गया। मौके पर भाजपा के पार्षद और दुकानदारों ने नपा के इंजिनियरों को बुलाया और दिखवाया लेकिन नपा के इंजिनियर भी बगैर कुछ बोले मौके से चले गए।
दुकानदारों ने की सीएम हेल्पलाईन पर शिकायत –
संजय काम्पलेक्स के बाहर बुधवार को जहां भाजपा के पार्षदों ने नपा के जवाबदारों को खामिंया दिखाई थी, गुरुवार को जब उसी स्थान पर सीसी निर्माण करते समय पत्थर टूटकर नीचे गिरे और नाला धंस गया तो भाजपा के पार्षद पुन: मौके पर पहुंचे और हंगामा कर दिया। नपा के इंजिनियिर शुभम सोनी और राजीव राव को मौके पर बुलाया। विधायक प्रतिनिधि अजयसिंह भाटी और पार्षदों ने बताया कि पतली फर्शी हटाने का बोला था, लेकिन नहीं हटाई, ऐसे में गुरुवार को जब फर्शियों के ऊपर सीसी मटेरियल डाला तो अंदर की फर्शियां बैठ गई। परेशान होकर दुकानदारों ने तत्काल सीएम हेल्पलाईन पर शिकायत दर्ज कराई।
नपा कर रही नोटिस की तैयारी –
गुरुवार को बनते बनते धसें नाले के बाद भाजपा पार्षदों के विरोध और दुकानदारों द्वारा की गई सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों के बाद अब नपा ने ठेकेदार अत्हरउद्दीन को घटिया निर्माण करने को लेकर नोटिस देने की तैयारी कर ली है। संभवत: कल नपा ठेकेदार को नोटिस देकर जवाब मांगेगी। जिसके बाद अब ठेकेदार का ब्लैक लिस्टेड होना लगभग तय माना जा रहा है।
कवरिंग का भी हो भौतिक सत्यापन –
नपा के विधायक प्रतिधि अजयसिंह भाटी ने बताया कि नपा ने उक्त नाले की कवरिंग के लिए 45 लाख रुपए का टेंडर जारी किया था, लेकिन अधिकांश दुकानदारों ने अपने निजी खर्च पर कवरिंग कर ली, उसके बाद भी नपा ने ठेकेदार को 10 लाख रुपए का भुगतान कर दिया, अब भाजपा के पार्षदों ने ठेकेदार से जहां जहां कवरिंग की है, उस उस स्थान का भौतिक सत्यापन करने की मांग की है, विधायक प्रतिनिधि भाटी ने बताया कि वे ठेकेदार से पुछेंंगे कि उनसे कहां कहां कवरिंग की है, उस आधार पर उसे भुगतान किया जाएगा, यदि नहीं किया गया होगा उस मामले में कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।