– शुभारंभ अवसर पर 350 खिलाडिय़ों ने किया मार्च पास्ट, अतिथियों ने ली सलामी
जावरा। शहर के बास्केटबॉल स्टेडियम पर बुधवार की शाम को ध्वजारोहण और मार्च पास्ट के साथ 43 वी तीन दिवसीय महामालव बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में अतिथि के रुप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के.के. सिंह कालूखेड़ा, अध्यक्ष ऑल इंडिया एसबीआई स्टॉफ फैडरेशन और वाईस प्रेसीडेंंट डि. बास्केटबॉल एसोसिएशन, भोपाल अरूणकुमार भगोलिवाल, पूर्व नपाध्यक्ष मोहम्मद युसूफ कड़पा, सेंट पीटर्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल मैनेजर फादर जार्ज के साथ समाजसेवी तथा उद्योगपति अनिल लुक्कड़ उपस्थित रहे। संस्था के खिलाडिय़ों ने सभी अतिथियों का मुख्य द्वार पर भारतीय संस्कृति के तहत कुमकुम तिलक कर पुष्प मालाओं से स्वागत किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ।
ध्वजारोहण के बाद प्रतियोगिता में शामिल हो रहे 350 विभिन्न आयु वर्ग के खिलाडिय़ों द्वारा मार्च पास्ट कर सलामी दी गई। स्वागत भाषण एवं अतिथि परिचय संस्था अध्यक्ष एवं विधायक डॉ राजेंद्र पांडे ने दिया। अतिथियों का स्वागत डॉ एससी मेहता, सचिव विजय पामेचा, प्रचार प्रसार सचिव अशोक सेठिया, विनोद चौरसिया, महेंद्र गंगवाल, हरिनारायण अरोड़ा, सुशील कोचट्टा, वीरेंद्र पामेचा, अरूण संघवी, प्रो. एपी पाण्डेय, रवि दुग्गड़, कोच अपारसिंह गंभीर, मुकेश केथवास, अभिषेक पामेचा, जय रांका, रविन्द्रसिंह आदि ने किया।
इस मौके पर राजेश शर्मा, महेश सोनी, नंदकिशोर महावर, शिवेन्द्र माथुर, गोविंद ठक्कर, संजय मोदी, संचालन मनुदेव सिहं चंद्रावत ने किया। आभार विजय पामेचा ने माना। प्रतियोगिता के शुभारंभ के बाद पहला मेच माईकल वर्सेस मेजिक के बीच खेला गया। 25 जनवरी को सुबह से लेकर रात तक विभिन्न आयु वर्ग के मेच होंगे, वहीं प्रतियोगिता का फाईनल 26 जनवरी को होगा साथ ही पुरुस्कार वितरण किया जाएगा।