– देश भक्ति गीतों पर ग्रामीणों ने निकाली रेलवे स्टेशन से हतनारा तक रैली
– स्टेशन चौराहे पर करणी सेना परिवार प्रमुख जीवनसिंह शेरपुर ने अपनी टीम के साथ प्रतिक चिन्ह भेंट कर किया सम्मान
जावरा। इंडियन आर्मी में रहकर देश की सेवा कर लद्दाख से सेवानिवृत होकर जावरा रेलवे स्टेशन पहुंचे ग्राम हतनारा के विनोद पाटीदार के ग्रामीणों और शहरवासियों ने जोरदार स्वागत किया। डीजे पर देशभक्ति गीतों के साथ ग्रामीणों ने रेलवे स्टेशन से हतनारा तक वाहन रैली निकालकर अपने गांव का नाम रोशन करने वाले फौजी विनोद पाटीदार का सम्मान किया। शहर के स्टेशन चौराहे पर विनोद पाटीदार को स्मृति चिन्ह भेंटकर करणी सेना परिवार प्रमुख जीवनङ्क्षसह शेरपुर ने सम्मान किया। इस दौरान हतनारा के युवाओं के साथ मारुति ग्रुप के राजा चंचलानी व अन्य मौजुद रहे।