– जिला पंचायत अध्यक्ष ने दवा पिलाकर किया शुभारंभ
जावरा। दस्तक अभियान के अंर्तगत बच्चो में स्वास्थ विसंगतियों की पहचान की जाएगी। दस्तक सह स्टॉफ डायरिया अभियान की शुरुआत मंगलवार से प्रारंभ हुर्ई। यह अभियान 27 अगस्त तक चलेगा, अभियान के अंतर्गत बीमार नवजात शिशु और बच्चो की पहुंच प्रबंधन एवं रेफरल तथा अस्पताल से छुट्टी प्राप्त बच्चों का फालोआप किया जाएगा। शैलेन्द्र कुमार दवे ने बताया कि 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चो में विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। वहीं 5 वर्ष तक की आयु के बच्चो में निमोनिया, जन्मजात विकृतियों एवं गंभीर कुपोषण की पहचान तथा प्रबंधन का कार्य किया जाएगा। 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चो में गंभीर निमोनिया की स्क्रीनिंग एवं बाल आहार पूर्ति की समझाइश समुदाय को दी जाएगी। साथ ही छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। जहां दस्त रोग के केसेस ज्यादा है वहा विशेष रूप से फोकस करते हुए व्यवस्था की जायेगी। साथ ही डायरिया का प्रबंधन करेगा। पीएचई के माध्यम से स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी। मंगलवार को भूतेडा में दस्तक अभियान का शुभांरभ जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई शंभुलाल, स्वास्थ समिति जनपद अध्यक्ष सपना चौहान, सरपंच पिंकी वसुनिया, सीबीएमओं डॉ. शंकरलाल खराड़ी, बीईई बसंतीलाल मईड़ा, रघुनंदन पाटीदार, बीपीएम ज्योति पांचाल, अशोक गेहलोत, सुशीला गोयल, आशा सुमित्रा, विष्णु बाई, महानंदा शर्मा, लाली पंड्या, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि की उपस्थिति में किया गया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.