– ब्लाक के उपलाई और नीमच में किया निरीक्षण, की ग्रामीणों से चर्चा
जावरा। दस्तक अभियान के तहत मंगलवार को उज्जैन संभागीय टीम ने ब्लाक का औचक निरीक्षण कर विभागीय जानकारी ली। संभागीय टीम द्वारा गांव उपलाई, नीमन का निरीक्षण कर ग्रामीणों से चर्चा की। टीम में डॉ. माही नूर, आशीष पुरोहित शामिल थे। इस दौरान जावरा जनपद पंचायत स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष सपना चौहान भी साथ रही।
संभागीय दल ने ग्राम उपलाई में एएनएम ज्योति पांचाल से अभियान की जानकारी लेते हुए विटामिन ए, आयरन सिरप, एएनसी, एनीमिया की जानकारी लेते हुए डॉ. माही नुर ने अपना हिमोग्लोबिन चेक करवाया। साथ ही एनिमिक गर्भवती महिलाओं को आयरन सुक्रोज, ब्लड चडवाने के निर्देश दिए। इस दौरान कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने के निर्र्देश दिए। डॉ. ने ज्योति पांचाल के रिकार्ड कीपिंग एवं व्यवस्थित रूप से कार्य करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हे पुरुस्कृत करने के निर्देश दिए। साथ ही डॉ. माही द्वारा गांव में घर-घर जाकर भी हितग्राहियों से अभियान की जानकारी ली। इस दौरान सीबीएमओं डॉ. शंकरलाल खराड़ी, बीईई बसंतीलाल मईडा, बीपीएम रघुनंदन पाटीदार, अनिल पटेल, सीमा भाटी, सुशीला गोयल आदि उपस्थित थे।