– कांग्रेस ने इस बार राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडक़े और राहुल गांधी के हस्ताक्षर से युक्त गांरटी कार्ड किया जारी
जावरा। मंदसौर लोकसभा सीट पर आगामी 13 मई को मतदान होना हैं, ऐसे में अब चुनाव प्रचार को केवल 4 दिन ही शेष हैं, अंतिम दिनों में कांग्रेस प्रत्याशी दिलीपसिंह गुर्जर के समर्थन में ब्लाक कांग्रेस कमेटी जावरा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जावरा शहर के सभी वार्डो में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान पदाधिकारी मतदाताओं को कांग्रेस का गांरटी कार्ड प्रदान कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील कोचट्टा और पूर्व नपाध्यक्ष मोहम्मद युसूफ कड़पा ने बताया कि पहली बार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जून खडग़े और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के हस्ताक्षर के साथ कांग्रेस ने अपना गारंटी कार्ड जारी किया हैं। जिसमें हर शिक्षित युवा को नौकरी, हर गरीब महिला को सालाना 1 लाख रुपए, किसानों के लिए कर्ज माफी के साथ एमएसपी की स्वामीनाथम फार्मूले की कानूनी गारंटी, श्रमिकों के लिए 400 रुपए प्रतिदिन मजदूरी मनरेगा में भी देने के साथ ही सामाजिक और आर्थिक समानता के लिए हर व्यक्ति, हर वर्ग की गिनती की गारंटी दी हैं।
मंगलवार को इन क्षेत्रों में बांटे गांरटी कार्ड –
इसी कड़ी में मंगलवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में भड़भुंजा चौक से जनसंपर्क प्रारंभ किया। जो बड़ा मालीपुरा, कमलीपुरा, मुगलपुरा, जुलाईपूरा, छावनी होकर रपट रोड़ पर समाप्त हुआ। इस दौरान नपा उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा , पूर्व नपाध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ कडपा, पूर्व जनपद अध्यक्ष हिम्मतसिंह श्रीमाल, पार्षद लोकेश विजवा, आसिफ कबाड़ी, मुस्तकीम मंसूरी, मसूद परदेसी, अजीजुर्रहमान पठान, हीरालाल मेहता, महेश शर्मा, मोहन सैनी, महिला अध्यक्ष अन्नपूर्णा पंवार, कृष्णा अखेडिया, विमल सिसोदिया, अशोक जमालुद्दीन आदि ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।