जावरा। सोमवार के जिला कलेक्टर राजेश बाथम ओर एसपी राहुल लोढ़ा ने जावरा पहुंचकर भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय में बने स्ट्रांग रुम का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सीसीटीवी कवरेज, सुरक्षा सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी तथा अन्य बिंदुओं पर बारीकी से जायजा लेकर एसडीएम राधा महंत को आवश्यक निर्देश दिए। जावरा के इस परिसर में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जावरा तथा आलोट के मतदान कार्मिकों को मतदान हेतु सामग्री प्रदान की जाएगी। इस सामग्री वितरण की सुनियोजित व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर द्वारा पार्किंग व्यवस्था, टेबुलेशन स्टाफ की बैठक व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था आदि बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान तहसीलदार संदीप इवने भी मौजुद रहे।
समर्थन मूल्य गेहुं खरीदी केन्द्र का किया अवलोकन –
जावरा प्रवास के दौरान कलेक्टर-एसपी ने जावरा तथा आलोट क्षेत्र में समर्थन मूल्य पर किए जा रहे गेहूं खरीदी तथा वेयरहाउस में भंडारण का निरीक्षण अपर कलेक्टर श्री राधेश्याम मंडलोई के साथ किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम हसनपालिया खरीदी केंद्र के अंतर्गत बड़ायला चौरासी भंडारण केंद्र, ग्राम माताजी बडायला के अंतर्गत जावरा स्थित वेयरहाउस में भंडारण केंद्र तथा आलोट क्षेत्र के खरीदी केंद्र मकनपुरा के ताल स्थित भंडारण केंद्र पहुंचकर भंडारण व्यवस्था का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि अनाज का नुकसान नहीं हो, भंडारण में समस्त व्यवस्था शासन के निर्देशानुसार सुनिश्चित की जाए, उठाव शीघ्र हो, भंडारण के लिए पर्याप्त जगह बनी रहे, बारदान की पूर्ण उपलब्धता हो। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी निर्देशित किया। इस दौरान जावरा एसडीम राधा महंत, आलोट एसडीएम सुनील जायसवाल भी उपस्थित रहे।