– सुबह सुबह स्वच्छता का निरीक्षण करने पहुंची थी बस स्टेण्ड सीएमओ
– सुलभ शौचालय की शिकायत पर व्यवस्थापक को लगाई फटकार
जावरा। शहर के प्रियदर्शनी बस स्टैंड पर बुधवार को सुबह मन हर्षाने वाला नजारा देखने को मिला। हुआ यूँ कि एक ग्रामीण महिला को शौच के लिए जाना था, लेकिन अपने दो मासूम बच्चों को किसके भरोसे छोड़ कर जाए तो पास ही खड़ी मुख्य नपा अधिकारी दुर्गा बामनिया से वह बोली कि मेरे बच्चों का ध्यान रखना मैं कॉम्प्लेक्स जाकर आती हूँ। महिला की बात सुनकर सीएमओ ने भी सजगता से हां कर दी और उन बच्चों के पास खड़ी हो गई। हालांकि उस ग्रामीण महिला को यह पता नहीं था कि जिससे वह अपने बच्चों का ख्याल रखने का आग्रह कर रही वो जावरा नगर पालिका परिषद की मुख्य नगर पालिका अधिकारी है। बुधवार को प्रात: करीबन 8.30 बजे मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गा बामनिया सफाई व्यवस्था का जायजा लेने नगर भ्रमण पर निकली हुई थी। इस दौरान वे बस स्टैंड पहुंची जहाँ रुपाखेड़ा (बदनावर) की रहने वाली एक महिला आरती पति दीपक नाथ अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर बस का इंतजार कर रही थी। तभी उसे शौच के लिए जाना हुआ। लेकिन अपने मासुम बच्चों को किसके भरोसे छोडक़र वह शोच को जाए, इसी उधेड़बुन में उसने पास ही खड़ी सीएमओ से अनभिज्ञ उक्त महिला ने कहा कि वह अभी आती है, जरा बच्चों का खयाल रखना। सीएमओ बामनिया ने भी एक महिला की परेशानी को समझा और हाँ में सिर हिला दिया और बच्चों के समीप खड़ी होकर उनकी देखरेख करने लगी। यह देख यहाँ मौजूद सुनील असावरे, अर्जुन दायम, होकम सिंह, आनन्द रांका आदि उस महिला की बात सुनकर मन ही मन मुस्कुराने लगे।
मिली सुलभ शौचालय में अव्यवस्था तो लगाई फटकार –
इसके बाद सीएमओ ने क्षेत्र के मेट, दरोगा को तलब कर कार्यरत कर्मचारियों की ड्यूटी की जानकारी ली और हाजिरी रजिस्टर चेक किया। मेट, दरोगा के जवाब से असन्तुष्ट बामनिया ने कई कर्मचारियों की अनुपस्थिति डाल दी। सुलभ शौचालय की शिकायत मिलने पर बामनिया ने व्यवस्थापक महेंद्र को कड़ी फटकार लगाई और समुचित साफ-सफाई के निर्देश दिए। परिसर में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर भी नाराजगी जताई और उन्है हटाने के लिए कहा।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.