जावरा। जावरा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर दो पर चौपाटी की ओर टिकट बुकिंग सेंटर पृथक से बनाए जाने की मांग भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं रेलवे उपभोक्ता परामर्शदाती समिति के सदस्य अभय कोठारी ने सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक राजेन्द्र पांडे ,रेलवे पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक एवं रतलाम मंडल के प्रबंधक को पत्र लिखकर की है ।
श्री कोठारी ने पत्र में चौपाटी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों को ओवरब्रिज बनने से प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित टिकट बुकिंग सेंटर पर जाने में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है अत: चौपाटी क्षेत्र की तरफ प्लेटफार्म नंबर दो पर टिकट बुकिंग सेंटर प्रथक से बने जाना आवश्यक है। इसी प्रकार प्लेटफार्म की लंबाई अत्यधिक होने से पूर्व में स्थित फूड ओवर ब्रिज (एफओबी) एक तरफ विद्यमान है जबकि प्लेटफार्म की लंबाई काफी अत्यधिक है ऐसे में बुजुर्ग एवं विकलांग यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है अत: एक अतिरिक्त प्लेटफार्म (एफओबी) फूड ओवर ब्रिज प्लेटफार्म के बीच में बनाया जाना अत्यधिक आवश्यक है।
कोच इंडिकेटर भी आवश्यक –
कोठारी ने पत्र में रेलवे स्टेशन पर कोच इंडिकेटर की सुविधा प्रदान कीजावे। जावरा को एनजीएस -5 की श्रेणी से निकालकर अन्य यात्री सुविधाओं प्रदान की जावे। पत्र में कोठारी ने दिनांक 10 नवंबर 22 को रेलवे बोर्ड के कमेटी एवं सदस्य अभिलाष पांडे एवं अन्य सदस्यों के जावरा कैंप पर दिए गए पत्र का भी हवाला दिया है तथा रेलवे की जावरा आलोट रेलवे लाइन का सर्वे कार्य को आगे बढऩे, नागदा से धिनोदा होते हुए जावरा तक नई रेलवे लाइन का सर्वे करवाए जाने एवं जावरा से प्रतापगढ़ व्हाया पिपलोदा रेलवे लाइन का सर्वे करा कर रेलवे लाइन को राजस्थान से जोडऩे की भी मांग की है। कोठारी कहां की क्योंकि वर्तमान में रेलवे का दोहरीकरण एवं प्लेटफार्म के नवीनीकरण का कार्य द्रुत गति से चल रहा है अत: नवीन निर्माण कार्यों के साथ ही यह सुविधा भी जावरा को प्रदान की जावे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.