– आरोपियों ने पिकअप से चुराए थे 29 बकरे व 4 भेड़
जावरा। पिकअप में बकरे भरकर रतलाम जाते समय गत 05 फरवरी को अज्ञात बदमाशों ने करीब 29 बकरे व 4 भेड़ चोरी कर ली थी। उक्त चोरी के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा हैं। पुलिस आरोंपियों के कब्जे से बकरे व भेड़ भी बरामद किए हैं।
जानकारी अनुसार फरियादी मंगल पिता गोवर्धनलाल राठौर (38) निवासी पिपल्याजौधा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह अपनी पिकअप मे 33 बकरे भरकर रतलाम जा रहा था। रास्ते मे अज्ञात बदमाश ने फरियादी की पिकअप से 29 बकरे 4 भेङ चुरा लिये । पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 303(2) बीएनएस का प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में किया। पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम अमित कुमार के निर्देशन मे एएसपी रतलाम राकेश खाखा, सीएसपी जावरा दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी औद्योगिक क्षैत्र जावरा मुनेन्द्र गौतम के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।
टीम ने अरनीया गुर्जर रोङ किनारे झाङियो से 29 बकरे व 04 भेङ किमती 90 हजार रुपये की पतारसी कर जप्त किये गये व दिनांक 17 फरवरी को आरोपी रवी कंजर पिता मोहन कंजर (24) निवासी राजाखेडी, गटटू पिता नेपाल कंजर (23) निवासी राजाखेडी, नरेश पिता मंगल कंजर (25) निवासी राजाखेडी, आशीष पिता गोपाल कंजर (20) साल निवासी उखेडिया, अमन पिता दिनेश कंजर (20) निवासी राजाखेडी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी नरेश पिता मंगल कंजर (25) निवासी राजाखेडी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल को जप्त किया गया हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 33 बकरे व मोटर साईकल सहित 1 लाख 40 हजार का मश्रुका जब्त किया। मामले में थाना प्रभारी औ.क्षै. जावरा निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, उनि. प्रतापसिंह भदौरिया, उनि. विजयसिंह बामनिया, प्रआर हर्षवर्धनसिह एवं टीम की सराहनीय भूमिका रही।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.