जावरा। संत रविदास जयंति नगर में हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई, भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल ने स्थानीय घंटाघर चौराहे पर संत रविदास के चित्र पर माल्यापर्ण कर जयंति मनाई, वहीं रविदास समाज द्वारा शहर में निकाले गए चल समारोह का स्वागत किया। चल समारोह में शामिल बग्गी में संत रविदास के चित्र पर मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा ने माल्यापर्ण कर उन्है याद किया। इस मौके पर समाज पदाधिकारियों व बच्चों का भी स्वागत किया गया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष के साथ विधायक प्रतिनिधि अजयसिंह भाटी, महामंत्री अनिल धारीवाल, सोनू यादव, मनीष ऊंटवाल, अनिल मोदी, गेणेश धाकड़, मोहन बोरीवाल, गोविन्द कछावा, सतीश हेमावत, राजेश गौड़ के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजुद रहे।