– कार्य के दौरान आने वाली कठिनाईयों से निपटने का भी दिया प्रशिक्षण
– बिजली कंपनी ने कर्मचारियों के लिए सुरक्षा जागरुकता हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया
जावरा। म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.लि.जावरा संभाग द्वारा कम्पनी में कार्यरत नियमित/संविदा व ऑऊटसोर्स कर्मचारियों हेतु सुरक्षा जागरूकता हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पिपलौदा रोड स्थित द ग्रेंड पदमा रिसोर्ट जावरा पर किया गया। कार्यपालन यंत्री अमित पटेल के मार्गदर्शन में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में मास्टर ट्रेनर सहायक यंत्री विक्रान्त ठाकुर, कनिष्ठ यंत्री हसनपालिया अमित डेम्बरा, कनिष्ठ यंत्री, हसनपालिया वि.के. एवं कन्हैयालाल मालवीय, परीक्षण सहायक, बिलपांक वि.के. संचा/संधा संभाग रतलाम ने कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधी जानकारियाँ प्रदान करते हुए कार्य के दौरान व्यवहारिक रूप से आने वाली कठिनाईयो पर सारगर्भीत शब्दों में जानकारियों प्रदान कर उनसे निपटने की प्रक्रिया समझाई गई। किस प्रकार कर्मचारी स्वयं की अपने परिवार की विद्युत कम्पनी के उपकरणो की तथा उपभोक्ताओं की सुरक्षा करते हुए अपने कार्यों को पूर्ण करते हैं, का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। शिविर के अन्त में कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधी शपथ भी दिलवाई गई तथा शिविर में दी गई जानकारियों से संबंधित फीडबैक फार्म भी भरवाये गयें। कार्यक्रम पश्चात् समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियो हेतु स्नेह-भोज का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में संभाग के श्री शुभम मिश्रा, कनिष्ठ यंत्री पिपलौदा, श्री राहुल अहिरवार, कनिष्ठ यंत्री रिंगनोद, श्री प्रकाश सहस्त्रबुद्धे, के साथ ही प्रत्येक दिन के शिविर में 50-50 कर्मचारियों को सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री जितेन्द्र सिंह राठौर एवं श्री रवि कपासिया द्वारा किया गया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.