जावरा। क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने क े लिए जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा सभी थाना प्रभारयों एवं बीट प्रभारियों को चोरी एवं लुट से जुड़े संदिग्ध लोगों पर क ड़ी निगरानी रखकर उनकी संलिप्तता पाए जानें पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में औद्योगिक पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर दबीश देते हुए भूतेड़ा टोल पर लूट की योजना बनाते कंजर डेरे के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हथियार जप्त किए गए। मामले में 2 आरोपी फरार है, जिनकी तलाश जारी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में औद्योगिक थाना प्रभारी मुनेन्द्र गोतम के नेतृत्व में टीम बनाकर चोरी एवं लुट की वारदात में संलिप्त संदिग्ध लोगों की जानक ारी प्राप्त करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए। 10 अप्रेल को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की 6 व्यक्ति ग्राम उनखेडी रोड नाले के पास में बैठकर भुतेड़ा टोल से रुपये लुटने की साजिश रच रहे है, जिनके पास हथियार भी है। सूचना विश्वसनीय होने पर तत्क ाल वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर टीम द्वारा घेराबंदी की गई। घेराबंदी के दौरान संदिग्ध व्यक्तियो ं को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसमें से दो व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। पकडे गए व्यक्तियो से नाम पता पुछने पर अपना नाम रमेश पिता उदाजी कंजर (48) निवासी उकेडिया कंजर डेरा, कमलेश पिता रमेश कंजर (30) निवासी उकेडिया कंजर डेरा, संजय पिता देवा कंजर (35) निवासी उकेडिया कंजर डेरा, सुभाष पिता रमेश कंजर (32) निवासी उकेडिया कंजर को गिरफ्तार किया। थाने पर की गई पूछताछ में दो फरार साथियों का नाम राजकुमार पिता जगदीश कंजर निवासी उकेडिया कंजर डेेरा व अरुण तानागर कंजर निवासी उकेडिया कंजर डेरा बताए। आरोपियों के कब्जे से मिले हथियार –
आरोपियों की वैधानिक तलाशी पृथक-पृथक लेने पर दो खटके दार चाकु, काले कलर के 4 फेश मास्क, एक किसान टार्च, एक हाकी का डंडा, एक तलवार, एक पेचकस, एक लोहे का सरिया आगे से मुडा हुआ, एक सेलो टेप तथा एक 20 फिट रस्सी का टुकडा मिले, जिन्हें विधिवत जप्त कर थाना औद्योगिक थाना पर धारा 399,402 भादवि 25 आम्र्स एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी मुनेन्द्र गोतम के साथ उनि न वजयसिंह बामनिया, उनि राकेश मेहरा , प्रआर लक्ष्मीचंद पटेल, आर महेन्द्रसिंह, आर भुपेन्द्रसिंह, आर अर्जुन चंद ेल, आर दीपरासिंह, आर मनोहर गायरी, आर. विनोद, आर. रवि कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।