– अंतिम दिन पिपलौदा और जावरा में किया जनसम्पर्क
जावरा। क्षेत्र को भय और आतंक का अड्डा नहीं बनने देंगे जिस प्रकार से भाजपा के विरोधी प्रत्याशियों में विधानसभा के अंदर माहौल को बिगडऩे के लिए नित्य प्रतिदिन प्रयास किया वह निंदनीय है पूरे चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने अपने द्वारा किए हुए कामों के आधार पर जनता के सामने वोट मांगे हैं वहीं दूसरी ओर विरोधी उम्मीदवारों ने केवल आरोप प्रत्यारोप में प्रचार का समय पूरा कर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया है लेकिन क्षेत्र की जनता ने पिछले विधानसभा चुनाव में भी इस प्रकार की राजनीति करने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया था और इस चुनाव में भी क्षेत्र की जनता अपने विवेक से गंभीरता पूर्व निर्णय करेगी और पुन: भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजय बनाकर प्रदेश में भाजपा की सरकार स्थापित करेगी।
उक्त विचार भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजेंद्र पांडे ने प्रचार के अंतिम दिन जावरा नगर में जनसंपर्क के समापन अवसर पर उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कही। श्री पांडे ने विश्वास व्यक्त किया की विधानसभा क्षेत्र की जनता को शांति और अमन पसंद है और यहां की जनता सुकून चाहती है और वह वातावरण केवल भाजपा ही दे सकती है। भाजपा जावरा विधानसभा प्रभारी महेश सोनी, मीडिया संयोजक प्रफुल जैन, रजत सोनी ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी डॉ. पांडे ने रेलवे फाटक महावीर कंपलेक्स,जेतका साहब की गली, फर्शी वाली गली,पुराने थाने से सिंधी मोहल्ला,जवाहर नगर,मोगाजी का घर, मनोज अग्रवाल,जवाहर नगर नागेश्वर मंदिर, जवाहर नगर, इंद्रा कालोनी, जीनियस स्कूल,रिद्धि सिद्धि, कृष्णा कालोनी, बीएसएनएल,मेला मैदान के पीछे, मलवासी पूरा,यादव मोहल्ला,मनीराम जी की गली, इकबाल गंज, रतलामी गेट,खिड़की दरवाजा, कुम्हारी पूरा, धाकड़ीपूरा, नाई गली, सोमवारिया क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया। जन संपर्क के दोरान युवाओं और वरिस्टजनो में उत्साह देखने को मिला वही जगह जगह भव्य स्वागत कर डॉ. पाण्डेय को फलो से तोला गया।
जनसम्पर्क में ये रहे मौजुद –
जन सम्पर्क के दोरान अभय कोठारी, राजेश शर्मा, मुकेश प्रजापत, शिवेंद्र माथुर, अनिल धाड़ीवाल, मोहन पटेल, निर्मला हाड़ा, पिंकेश मेहरा, राजेंद्र क्षेत्रीय, वीरेंद्रसिंह चौहान, सोनू यादव, कालू कदम, बाबूलाल मईडा, देवेन्द्रसिंह जादौन, प्रदीप चौधरी, अतुल मेहता, घनश्याम सोलंकी, चंद्रप्रकाश सोलंकी, सुभाष टुकडिय़ां, मनीष उटवाल, रजत सोनी, मुज्जमिल भाई, तेजूब भाई, गणेश धाकड़, अकरम भाई, मोहन सैनी, पंकज अगवाल, मनोज अग्रवाल, शंकर चतवानी, प्रकाश बालचंदानी, इफ्तेखार पठान, दिलीप दायमा, आसिफ मिर्जा, सौरभ पगारिया, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।