जावरा। भारत विकास परिषद शाखा जावरा द्वारा सेवा और संस्कार के प्रकल्पों के अंतर्गत वंचित वर्ग के लोगों को अधिक से अधिक समाज से जोडऩे का कार्य किया जा रहा वह निश्चित रूप से भारत विकास परिषद के उद्देश्यों की पूर्ति करता है समाज के प्रेरणादाई कार्य मैं कमला देवी राकेश त्रिवेदी परिवार द्वारा स्वर्गीय बृजलाल त्रिवेदी की स्मृति में भारत विकास परिषद के उद्देश्यों की पूर्ति में भागीदार बनने पर बहुत-बहुत साधुवाद।
उक्त विचार भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित कंबल एवं मिठाई वितरण के अवसर पर भगत सिंह महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ अवध नारायण पालीवाल ने व्यक्त किया। भारत विकास परिषद अध्यक्ष डॉ राजेंद्र त्रिवेदी ने भारत विकास परिषद द्वारा संस्कार और सेवा प्रकल्प को समाज से जोडऩे का मुख्य आधार बताते हुए कहा कि भारत विकास परिषद हमेशा सेवा के हर कार्य में आगे है चाहे नेत्रदान प्रकल्प हो या वंचित वर्ग के लिए और कोई आवश्यकता हो गोपाल सेठिया संस्कार प्रकल्प ने आगे इसी तरह उद्देश्यों की पूर्ति के लिए समाज के सहयोग का आह्वान किया । संगठन मंत्री सुनील तिवारी, कोषाध्यक्ष डॉ अशोक पाटीदार, महिला प्रमुख रितु सिसोदिया, पूर्व अध्यक्ष यश जैन, डॉ अभीदीप शाकल्य, अभय कोठारी, वीरेंद्रसिंह चौहान, नेत्रदान प्रकल्प प्रभारी निलेश मेहता, अतुल उपमन्यु, सुधीर शर्मा, श्रीकांत शिवहरे, अमित पाटीदार, सुनील जोशी, निलेश जोशी, अनिल पाठक, अनुपम भट्ट, राजेश शर्मा, राजेंद्र पाटीदार, प्रकाश मेहता, संजय गौड़, डॉ हेमंत पाटीदार, महावीर भंडारी, श्याम शर्मा, प्रहलाद मेहरा, प्रेमसुख पाटीदार, प्रहलाद मालानी, नरेश राठौड़ आदि ने कार्यक्रम में भागीदारी की। संचालन सचिव देवेंद्र भारद्वाज ने किया। आभार ज्योति जोशी, प्रीति त्रिवेदी ने माना।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.