जावरा। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश का सर्वोच्च पुरूस्कार भारत रत्न प्रदान करने की घोषणा पर भाजपा के वििरष्ठ नेता एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष अभय कोठारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। कोठारी ने बताया कि लालकृष्ण आडवाणी भाजपा के असंख्य कार्यकर्ताओंं की प्रेरणा स्रोत रहे है। उन्होंने सुचिता के माध्यम से अपनी विशिष्ट पहचान बनाई, इस दौरान उनका अनेक अवसरों पर जावरा आगमन हुआ, जिसमें आडवाणीजी की राम जन्मभूमि आंदोलन अंतर्गत बहुचर्चित सोमनाथ से अयोध्या रथ यात्रा जैन दादावाड़ी में श्री हेमेन्द्रसुरीजी महाराज के चातुर्मास अवसर भारत सुरक्षा यात्रा के साथ ही पूर्व सांसद डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय के लोकसभा चुनाव एवं पूर्व विधायक रूघनाथसिह आंजना के विधानसभा चुनाव में आगमन हुआ था। जिसमे उन्होंने पीपली बाजार, बस स्टेंड एवं पुलिस परेड ग्राउंड में सभाओं को संबोधित किया था। आडवाणी को भारत रत्न प्रदान करने से राष्ट्रीय विचारधारा को बल मिलेगा। कोठारी बोले की पूर्र्व उप पीएम की संगठन क्षमता, वैचारिक प्रतिबद्धता, कर्मठता, ईमानदार एवं स्वच्छ छवि भारतीय राजनीति मे अनुकरणीय रहकर प्रेरणादायक रहेगी। वर्तमान राजनीतिज्ञों के लिए आडवाणी सदैव मार्गदर्शक रहेगे।