– रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने दिए निर्देश
जावरा। रतलाम एमेच्योर मार्शल आर्ट डेवलपमेंट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में मिशन एक्शन ऑन द स्पॉट चलाकर बालिकाओं को नि:शुल्क आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें अब रतलाम पुलिस भी करेगी पूर्ण सहयोग।
रतलाम एमेच्योर मार्शल आर्ट डेवलपमेंट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पाटीदार ने बताया संस्था संरक्षक एवं जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे ने जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार को अनुशंसा पत्र भेजकर बालिकाओं को नि:शुल्क दिए जा रहे हैं आत्मरक्षा प्रशिक्षण में सहयोग हेतु अनुशंसा की। जिला मुख्य मार्शल आर्ट प्रशिक्षक बलवंत सिंह देवड़ा ने बताया रतलाम जिले के जिस क्षेत्र में आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जाएगा उस क्षेत्र के एसडीओपी/ सीएसपी/ थाना प्रभारी या चौकी प्रभारी को सूचना देकर पुलिस विभाग के अधिकारी को प्रशिक्षण में शामिल किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में पुलिस प्रशासन के सहयोग बालिकाओं को आसानी से विभिन्न कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी साथ ही आज बालिकाएं साइबर क्राइम की शिकार होती जा रही है, उन्हें साइबर क्राइम संबंधित जानकारियां भी प्राप्त होगी और विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.