– नवरात्रि के दूसरे दिन शहर थाना प्रभारी और जावरा पत्रकार संघ पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुआ गरबा
जावरा। शहर के स्टेशन रोड़ चौराहे पर श्री बालाजी मित्र मंडल एक ऐसी संस्था हैं, जो नवरात्रि का नौ दिवसीय आयोजन बगैर किसी चंदे के आयोजित करते हैं। संस्था के जितने भी स्थायी सदस्य है वे सभी तन, मन और धन से समुचे नौ दिनों तक प्रांगण में आकर्षक गुजराती गरबा आयोजित कर शहर की जनता को मातारानी की भक्ति में डुबने का अवसर देते हैं। नवरात्रि के दुसरे दिन रात में शक्ति स्वरुपा की महाआरती उतारी गई। महाआरती के बाद बालिकाओं का आकर्षक गुजराती गरबा आयोजित किया गया।
बालाजी मित्र मंडल के मनोज अग्रवाल और फतेहलाल बुरड़ (फत्तु सेठ) ने बताया कि प्रतिवर्ष बालाजी मित्र मंडल के प्रांगण में नौ दिनों तक आकर्षक गुजराती गरबों की प्रस्तुति संस्था में खैलने वाली बालिकाओं द्वारा की जाती हैं। नवमी के दिन सभी गरबा खेलने वाली बालिकाओं का कन्या भोज आयोजित किया जाता हैं। नवरात्रि के दूसरे दिन बालाजी मित्र मंडल के प्रांगण में अतिथि के रुप में शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रपालसिंह जादौन के साथ जावरा पत्रकार संघ के पारस छाजेड़, कृष्ण गोपाल झंवर, डीएन झुरिया, अशोक चौपड़ा, संजय दासोत, बद्रीलाल चौहान, निलेश धारीवाल, कन्हैयालाल सोनावा, शैलेन्द्रसिंह चौहान, देवेन्द्र भार्गव, आशीष शर्मा, अर्जुन दायम, नरेन्द्र राव उपस्थित रहे। बालाजी मित्र मंडल के सदस्यों ने सभी अतिथियों को दुप्पटा ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया।