– चिकित्सालय प्रभारी डॉ पालडिय़ा ने दिखाई रैली को हरी झंडी
जावरा। आयुष्मान पखवाड़े के अंतर्गत आयुष्मान प्रचार प्रसार बाइक रैली निकाली गई, रैली को सिविल अस्पताल प्रभारी डा दीपक पालडय़िा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, रैली हॉस्पिटल परिसर से पोलेटेकनिक चौराहा, खाचरोद नाका, रविदास मोहल्ला, ठंडी सड़क, अरिहंत कालोनी होते हुए पुन: हॉस्पिटल परिसर पहुंची,इस जागरूकता रैली में डा विजय पाटीदार डा घनश्याम पाटीदार, कैलाश पवार, शैलेन्द्र कुमार दवे, दिनेश उपाध्याय, ज्ञानेश पाटीदार, रामनिवास पाटीदार ,खुशबू के साथ सरदार पटेल कालेज के स्टूडेंट्स शामिल थे,
रैली को संबोधित करते हुए डा दीपक पालडय़िा ने कहा कि आयुष्मान आपके द्वार थीम पर यह पखवाड़ा मनाया जा रहा है तथा अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिले, रैली का संचालन शैलेन्द्र कुमार दवे ने किया।