– चौपाटी से पीपली बाजार तक सीएमओ दुर्गा बामनिया और ट्रेफिक सुबेदार सोनु वाजपेसी ने की सामुहिक कार्रवाई
– सामान जब्ती के साथ ही बनाए 8100 रुपए के चालान
जावरा। शहर के चौपाटी क्षैत्र से लेकर प्रमुख बाजारों तक संकरी सड़कों और बदहाल यातायात के साथ ही दिन भर लगने वाले जाम की एक मात्र वजह है शहर की सड़कों पर पसरा अतिक्रमण, अतिक्रमणकर्ता अपनी दुकानों के बाहर सामान रखकर सड़क घेर लेते है, तो कई दुकानों के आगे बोर्ड और अपने निजी वाहन खड़े कर लेते है, जिससे शहर की सभी प्रमुख सड़कें संकरी हो गई है, प्रमुख बाजारों में मुख्य मार्गो पर पसरे अतिक्रमण को समेटने मंगलवार को दोपहर में नपा सीएमओ दुर्गा बामनिया और ट्रेफिक सुबेदार सोनु वाजपेयी ने दल बल के साथ चौपाटी क्षै लेकर शहर के सभी प्रमुख बाजारों में पैदल घुमकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। बगैर किसी पूर्व सूचना के बाजार में पहुंचे अमले को देखकर बाजार में अफरा तफरी का माहोल बन गया।
जिन्है पहले वार्निंंग दी थी उनके बनाए चालान –
सीएमओ दुर्गा बामनिया ने बताया कि चौपाटी से लेकर पीपली बाजारा तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है, जिन लोगों को पिछली बार वार्निंग दी थी, उनके सामान पुन: बाहर सड़क पर मिले तो उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई, कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने करीब 8 हजार 100 रुपए के चालान बनाए। वहीं अन्य दुकानों के बाहर रखे सामान, बोर्ड आदि को जब्त किया गया है। अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई अब लगातार जारी रहेगी, इसके लिए किसी तरह की कोई पूर्व सूचना नहीं दी जाएगी।
शहर के व्यापारी बोले वन वे का पालन नहीं इसलिए लगता जाम –
प्रशासन द्वारा बगैर सूचना के की गई कार्रवाई के बाद व्यापारियों ने कहा कि प्रशासन अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों को परेशान करता है, जबकि शहर में वन वे नहीं है, जिसके चलते टू व्हीलर, थ्री व्हीलर तथा फोर व्हीलर वाहन एक दुसरे के सामने आ जाते है, जिससे जाम की स्थिति बनती है। प्रशासन को चाहिए की वे प्रमुख चौराहे पर जवान लगाए, वन वे लागू करें तो ना जाम लगेगा ना ही अतिक्रमण होगा।