जावरा। नवयुवक मंडल अरोडा खत्री समाज द्वारा सोमवारिया स्थित श्री द्वारकाधीश मंदिर पर फाग महोत्सव मनाया। इस दौरान समाजनों ने शाम 7 से रात्रि 12 बजे तक भंजन संध्या का आयोजन किया। जिसमें बच्चे, महिलाएं एवं पुरूषो के साथ ही वरिष्ठजन भी सम्मिलित हुए। महोत्सव के प्रारंभ में श्री द्वारकाधीश भगवान की संगीतमय आरती संपन्न हुई, जिसके लाभार्थी श्याम अरोडा गोरायता परिवार रहे। वहीं भजन संध्या में रितेश परमार, वंदना राव (नीमच) द्वारा भगवान गणेश, बालाजी, श्री श्याम बाबा एवं भोलेनाथ के सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मध्य युवा मंडल द्वारा चाय व बिस्किट का स्वल्पाहार कराया गया। जिसके लाभार्थी अर्पित, सुरेश अरोडा रहे। इस दौरान भगवान द्वारकाधीश को गुलाल अर्पित किया गया। जिसमे होली के भजनों पर महिलाओं व युवाओ ने नृत्य क रते हुए एक-दूसरे को गुलाल लगाकर पुष्प वर्षा कर होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम समापन मेंं भगवान की आरती की गई, जिसका लाभ खेमचंद अरोडा माखेचा परिवार ने लिया ।
महोत्सव के दौरान खोले गए लक्की ड्रा-
अंत में समाजजनों के बीच तीन लक्की ड्रा खोले गए तथा विजेताओ को पुरुस्कार वितरण किया गया। प्रथम लक्की ड्रा कल्पना अरोडा, द्वितीय कुसुम अरोडा, तीसरा श्वेता अरोडा का खुला। तीनों विजेताओं को लक्की ड्रा लाभार्थी ओमप्रकाश अरोडा (सजिया परिवार ) द्वारा पुरुस्कार प्रदान किए गए। इस दौरान कार्यक्रम आयोजन के लिए विजय, मोहनलाल अरोडा की ओर से 1100 रुपये का सहयोग युवा मंडल को भेंट किया। सफल आयोजन के लिए नवयुवक मंडल अरोडा खत्री समाज द्वारा सभी का आभार माना।