– राठौर समाज जावरा द्वारा प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी अन्नकूट महोत्सव मनाया गया
– राठौर धर्मशाला पर 8 नए कमरे एंव 7000 स्क्वेयर फिट क्षैत्रफल में बने पतरो के शेड का लोकापर्ण किया
जावरा। शहर के खाचरौद नाका स्थित राठौर धर्मशाला पर समस्त राठौर समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अन्नकुट महोत्सव का आयोजन किया गया। अन्नकुट महोत्सव के साथ ही राठौर धर्मशाला पर बने नवीन 8 कमरों के साथ 7000 वर्ग फीट क्षैत्रफल में बने टीन शेड़ का लोकापर्ण किया।
अन्नकुट महोत्सव के दौरान सर्वप्रथम भगवान गणेश और भगवान सत्यनारायण की आरती की उतारी गई। इसके पश्चात राठौर समाज के आराध्य भगवान सत्यनारायण तथा राठोर समाज के गौरव वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्जवलीत किया गया। आयोजन में अतिथि के रुप में राठौर समाज इंदौर के अध्यक्ष मनोज राठौर (तेली) के प्रतिनिधि के रूप में उनकी धर्मपत्नी कविता राठौर, राठौर समाज इंदौर पूर्व अध्यक्ष मनोज राठौर (लड्डू भइया), उनकी धर्मपत्नी किरण राठौर मौजुद रहे।
फीता काटकर किया नवीन कमरों का लोकापर्ण –
अतिथियों द्वारा फीता काट कर नवीन कमरों एवं शेड़ का लोकापर्ण किया गया। अतिथि का स्वागत समाजजनों द्वारा पुष्पमाला पहना कर किया। साथ ही समाज के दानदाताओं और सहयोगियों का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर अतिथि के साथ राठौर समाज जावरा के पूर्व अध्यक्ष महेश राठौर सेलिब्रेशन, पूर्व अध्यक्ष मुकेश भाटी एडवोकेट, वर्तमान अध्यक्ष मांगीलाल राठौर, धर्मशाला कार्यकारिणी प्रमुख जगदीश सोलंकी भी मंचासीन थे।
उत्कृष्ट कार्य करने पर सोलंकी सम्मानित –
समाजजनों एंव कार्यकारिणी द्वारा उत्कृष्ठ कार्य हेतु जगदीश सौलंकी का स्वागत सम्मान शाल श्री फल के साथ साफा पहना कर किया गया। लोकापर्ण पश्चात अतिथियों ने कहा कि 1999 में धर्मशाला रूपी पोधा बोया गया जो आज वट व्रक्ष का रूप ले रहा है, साथ ही पूर्व अध्यक्ष स्व. मांगीलाल राठौर, स्व. कन्हैयालाल सोलंकी, महेश राठौर, मुकेश भाटी के साथ वर्तमान अध्यक्ष मांगीलाल राठौर ओर सभी कार्यकारिणी सदस्यों एंव समाज जनों के सहयोग से ही आज तक सभी कार्य सफल होते आये है। अंत मे भोजन प्रसादी वितरित की गई। संचालन पवन परमार (मामाश्री एलांउसर) ने किया। आभार विकास राठौर (सर) ने व्यक्त किया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.