– शुक्रवार को सुबह हुई बारिश से मची अफरा तफरी
– हल्की सी बारिश में ही दिखने लगी मंडी में अव्यवस्था
जावरा। एशिया की टॉप मंडियों में जावरा की जावरा की कृषि उपज मंडी और लहसुन मंडी में अन्नदाना कि साथ लगातार अन्याय हो रहा हैं, लेकिन इस अन्याय की और कोई विशेष ध्यान नहीं दे रहा हैं। कहने को मंडी में किसानों की उपज की निलामी के लिए लाखों रुपए खर्च कर प्लेटफार्म बनाए हैं, लेकिन इन प्लेटफार्म का उपयोग किसानों द्वारा लाई गई उपज के लिए नहीं होता हैं, इन प्लेटाफार्मो का भरपुर उपयोग मंडी के ही व्यापारियों द्वारा किया जा रहा हैं। प्लेटफार्म पर व्यापारियों का माल पड़ा रहता है, जिसके चलते किसानों को अपनी उपज जमीन पर रखकर निलामी का इंतजार करना पड़ता हैं, ऐसे में मौसमी आपदा से किसानों को परेशान होना आम बात हैं। ऐसा ही नज़ारा शुक्रवार को सुबह सुबह देखने को मिला जब अचानक सुबह बारिश शुरु हो गई। जिससे मंडी में अफरा तफरी का महोल बन गया। बारिश होते ही खाचरौद नाका स्थित लहसुन मंडी में जमीन पर रखा किसानों का प्याज भीग गया। जबकि प्लेटफार्म पर व्यापारियों का माल सुरक्षित पड़ा रहा। बारिश में भिगते प्याज समेटते दिखे किसान –
शुक्रवार को सुबह जब अचानक बारिश शुरु हुई तो किसानों में अफरा तफरी का महोल बन गया। अचानक आई बारिश से किसानों को अपने लहसुन और प्याज संभालने के लिए भाग दौड़ करना पड़ी। बारिश के बीच भीगते हुए किसानों को अपनी उपज समेटना पड़ी और उसे बारिश से बचाना पड़ी। यदि किसानों की मेहनत से पैदा हुई उपज को खुले आसमान के नीचे जमीन पर नहीं रखते हुए प्लेटफार्म पर रखी जाए तो इस तरह अचानक से बारिश होने पर किसानों को अपनी उपज के खराब होने की चिंता ना हो। लेकिन ऐसा नहीं होता हैं, मंडी में बने प्लेटफार्मो पर व्यापारी अपना माल रखते हैं, लेकिन इस कोई जवाबदार ध्यान नहीं देता हैं। और अन्नदाताओं के यह अन्याय लगातार होता रहता हैं। 10 मिनीट हुई बारिश –
शुक्रवार को सुबह मौसम ठीक था, की अचानक मौसम बिगड़ा और गडगड़ाहट के साथ बारिश शुरु हो गई। करीब 10 मिनीट तक चली इस बारिश से शहर से सडक़े पुरी तरह से भीग गई। सुबह सुबह आई बारिश से मौसम में ठंडक घुली लेकिन उसके बाद फिर धुप निकली जिससे उमस बढ़ गई। बारिश आते ही शहर के बस स्टेण्ड पर यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। की जाएगी कार्रवाई –
बारिश से कितना माल भीगा हैं, इसकी जानकारी निकालते हैं, मंडी प्लेटफार्म पर अगर व्यापारियों ने अपना माल रखा हैं, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। – राधा महंत, एसडीएम एवं भारसाधक अधिकारी, कृषि उपज मंडी, जावरा
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.