– अन्नक्षैत्र पर आयोजित किया गया सम्मान समारोह, मुनिश्री ने दिए आशीर्वचन
जावरा। सफाईकर्मी प्रत्येक दिन अपनी जान को जोखिम में डालते हैं और हमारी सड़कों, पार्कों, सार्वजनिक स्थानों, सीवरों, सेप्टिक टैंकों, समुदायों तथा सार्वजनिक शौचालयों को साफ तथा स्वच्छ रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और वायरस के प्रसार को रोकने में मदद करते हैं। सफाई कर्मियों की महत्ता के बावजूद भी सरकार और आम लोगों द्वारा इन्हें अनदेखा किया जा रहा है। देश के सफाई कर्मियों के पास पर्याप्त बुनियादी सुरक्षा उपकरण तक मौजूद नहीं हैं, जिसके कारण ये लोग इस वायरस के प्रति काफी संवेदनशील हो गए हैं।
उपरोक्त उदगार रावण द्वार स्थित अन्नक्षेत्र पर अन्नक्षैत्र जन कल्याण समिति और जैन समाज द्वारा आयोजित महिला सफाई कर्मचारी के सम्मान समारोह के अवसर पर आगम ज्ञाता ध्यान योगी श्री विकसित मुनि जी म.सा. नवकार मंत्र आराधक श्री वीतराग मुनि जी म.सा. ने कहे। मुनिश्री ने पुण्य की महत्ता के सम्बन्ध में उदबोधन देते हुये कहा की नो प्रकार के पुण्य का ही जीवन में अधिक महत्व है इसमे वस्त्रदान, अन्नदान व धनदान का अधिक महत्व हैं यदि उक्त दान सुपात्रो को ही दिया जाता है। सम्मान समारोह से पूर्व माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रजवल्लीत कर माल्यार्पण वर्धमान स्थानक वासी जैन आवक संघ के अध्यक्ष पुखराज कोचट्टा, चन्द्रप्रकाश ओस्तवाल, कनकमल चौरडिया, अशोक मेहता, विनोद लुनिया द्वारा नवकार मंत्र व गायत्री मंत्र के साथ सम्मान समारोह कार्यकम प्रारम्भ हुवा। संस्था सचिव संजय दासोत ने बताया की मौसम चाहे सर्दी का हो या गर्मी बारिश का सम विषम परिस्थितियों में भी महिलाओं द्वारा प्रतिदिन प्रात व दोपहर में सफाई कार्य करना बहुत बड़ी बात है स्वच्छ भारत अभियान हमें यही सीखाता हैं कि हर छोटा प्रयास ही बड़े लक्ष्य की और बढ़ता हैं
सफाईकर्मी असली नायक –
अन्नक्षैत्र जनकल्याण समिति अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश ओस्तवाल ने कहा कि कोरोना कॉल से लेकर अंतिम संस्कार की किया तक प्रतिदिन काम आने वाले स्वच्छता के सिपाही हमारे नगर को स्वच्छ रखते हैं ये वास्तव में हमारे असली नायक हैं। ओस्तवाल द्वारा महाराज जी के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुवे सभी सदस्यो दिवाकर महिला मण्डल बहू महिला मण्डल का भी धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आप सभी ने इस आयोजन को सफल बनाकर अपनी धर्म प्रभावना का परिचय दिया है। 94 महिला सफाई मित्रों के साथ मेट, दारोगाओं का भी किया सम्मान –
सम्मान समारोह के दौरान नगर पालिका परिषद जावरा की 94 सफाई महिला मित्रों के साथ मेट, दरोगा व स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी दशरथ चौहान के साथ अन्नक्षैत्र पर सेवा देने वाले सुभाष जैन व अशोक पोरवाल का भी तिलक लगाकर शाल व माला से सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में जगदीश राठौर, सुजान कोचट्टा सुभाष टुकडिया, पवन पोरवाल, विरेन्द्र खेमसरा, फतेहलाल जैन, तरुण टुकडिया, निलेश धारीवाल, शैलेन्द्रसिंह चौहान, उमेश शर्मा , अर्जुन दायम, जीवदया के सतीश पटेल, संजय मोदी, विजय नाहर, अशोक झामर, शांतिलाल दुग्गड मनोज डॉगी, ज्ञानचन्द ओस्तवाल के साथ ही प्रतिदिन अन्नक्षैत्र पर नि:स्वार्थ भाव से सेवा देने वाले सेवादार शांतिलाल डांगी, मनोहर पांचाल, प्रमोद कुरेकर, शैलेन्द्र निगम उपस्थित थे।20 अक्टुबर को दादावाड़ी पर होगा तपस्वियों का बहुमान –
श्रीसंघ अध्यक्ष इंदरमल टुकडय़िा एवं चातुर्मास समिति के अध्यक्ष पुखराज कोचट्टा ने बताया की सकल नवकार आराधको का स्वामी वात्सल्य 20 अक्टूबर रविवार को खाचरोद रोड स्थित दादावाड़ी पर आयोजित होगा। चल समारोह दिवाकर भवन से प्रात: 8.30 से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए दादावाड़ी पर पहुंचेगा। जहां सिद्धितप के 240 तपस्वियों का अभिनंदन पत्र द्वारा बहुमन एवं प्रकाश पितलीया के तप की अनुमोदना के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीमाल, उपाध्यक्ष कनकमल चौरडिय़ा, विनोद ओस्तवाल, वर्धमान टुकडिय़ा, यश जैन छाजेड़, महामंत्री महावीर छाजेड़, सहसचिव प्रकाशचंद श्रीश्रीमाल, आकाश जैन, राकेश जैन बोहरा, शीतल तातेड़, मनोज डांगी, तरुण टूकडिय़ा, ऋषभ छाजेड़, सुशील मेहता, चंद्रप्रकाश ओस्तवाल, अतुल मेहता, विशाल चत्तर, पंकज श्रीश्रीमाल, राहुल रांका, अशोक रांका, राकेश कोचट्टा, जतिन कोचट्टा, श्रीपाल कोचट्टा, पराग कोचट्टा, नितिन कोलन, बाबूलाल भटेवरा, सूजानमल औरा, मोहनलाल पोखरना ने की है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.