– अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने मनाया दीपावली मिलन समारोह
– महाराणा प्रताप मांगलिक भवन कार्यालय का फीता काटकर किया लोकापर्ण
– चौपाटी से हरियाखेड़ा होकर बरगढ़ बायपास तक सड़क स्वीकृत करवाने पर विधायक का हुआ सम्मान
– सड़क का नामकरण महाराणा प्रताप के नाम पर करने तथा पिपलौदा रोड़ चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने की रखी मांग
जावरा। दशहरा मिलन, दीपावली मिलन जैसी सामाजिक गतिविधियां सदैव समाज को एक दुसरे से जोड़ती हैं, सामुहिक रुप से त्यौहार बनाना हमारी भारतीय संस्कृति हैं, जैसे ही महाराणा प्रताप का नाम हमारे सम्मुख आता हैं, उनका शौर्य हमारे सम्मुख आता हैं, उनके आर्दश जीवन मूल्य पर चले और समाज को आगे लेकर चले। भारत वर्ष के इतिहास में महाराणा प्रताप का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा हैं।
यह बात जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय ने हरियाखेड़ा रोड़ स्थित महाराणा प्रताप मांगलिक भवन पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के दीपावली मिलन समारोह और कार्यालय लोकापर्ण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में कहीं। विधायक ने कहा कि जावरा से हरियाखेड़ा की इस सड़क की मांग करीब 25 सालों से लंबित थी, इसी बीच प्रदेश के वित्तमंत्री और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के जावरा आगमन पर उनके समक्ष राजपूत समाज ने केवल एक ही मांग रखी थी, वह भी इस सड़क की, तो ऐसे में विधायक विशेष निधि से स्वीकृत करवाई, करीब 4 किलोमीटर लंबी यह सड़क 4 करोड़ 61 लाख रुपए में बनकर तैयार होगी। समारोह को विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भेरुसिंह चौहान (नागदा), भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष कान्हसिंह चौहान, नपाध्यक्ष अनम कड़पा, शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रपालसिंह जादौन ने सम्बोधित करते हुए सभी दीपावली की बधाई प्रेषित की तथा समाज के लिए विधायक द्वारा किए कार्यो पर प्रसन्नता जाहिर की। स्वागत भाषण महासभा के राष्ट्रीय मंत्री और राजपूत समाज जावरा के अध्यक्ष डॉ हमीरसिंह राठौर ने दिया। संचालन कार्यकारी अध्यक्ष विक्रमसिंह सोलंकी ने किया। आभार समाज के वरिष्ठ नेपालसिंह डोडिया ने माना। सड़क स्वीकृत करवाने पर किया विधायक का सम्मान –
क्षत्रिय समाज की मांग पर विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय द्वारा जावरा चौपाटी से मांगलिक भवन के सामने से होकर हरियाखेड़ा से बरगढ़ बायपास तक सड़क निर्माण की शासन स्तर से स्वीकृति दिलवाने पर क्षत्रिय महासभा द्वारा विधायक डॉ पाण्डेय का शाल श्रीफल और साफा बांधकर सम्मान अतिथियों की मौजुदगी में किया। साथ ही नपाध्यक्ष अनम कड़पा का शाल ओढ़ाकर सम्मान महासभा महिला विंग की कामिनी राठौर, डॉ अदितीसिंह राठौर, कविता कुंवर चौहान तथा जनपद सदस्य प्रीया कुंवर सिसौदिया ने किया। महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने की रखी मांग –
समारोह के दौरान क्षत्रिय महासभा ने विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय को एक मांग पत्र सौंपा। जिसमें जावरा से हरियाखेड़ा होकर बरगढ़ बायपास तक बनने वाली सड़क का नामकरण वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप के नाम पर किए जाने तथा पिपलौदा रोड़ चौराहे पर महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग की। ज्ञापन समाज अध्यक्ष डॉ राठौर के साथ सचिव जितेन्द्रसिंह राठौर, समाज के वरिष्ठ कान्हसिंह चौहान, हनुमंतसिंह चन्द्रावत, नीतिराज-भारतसिंह, नेपालसिंह डोडिया (खजुरिया), गजराजसिंह राठौर (तालिदाना), महेन्द्रसिंह बामनखेड़ी, दिपेन्द्रसिंह धतुरिया, आनंदपालसिंह चौहान, पर्वतसिंह सोनगरा ने सौंपा। विधायक ने की 51 हजार की घोषणा –
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तहसील अध्यक्ष शैलेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि समारोह में महासभा की मांग पर विधायक डॉ पाण्डेय ने कहा कि सड़क निर्माण का काम दिसंबर या जनवरी में प्रारंभ हो जाएगा, सड़क बनने के बाद महाराणा प्रताप के नाम पर सड़क का नामकरण करने के साथ ही शहर में पिपलौदा रोड़ चौराहे पर यदि संभव हुआ तो नहीं तो पूर्व से प्रस्तावित सिविल लाईन स्थित सर्किट हाऊस चौराहे पर महाराणा प्रताप लगाने का आश्वासन दिया। साथ ही विधायक ने कहा कि उक्त मांगलिक भवन केवल राजपूत समाज ही नहीं वरन चौपाटी क्षैत्र के सर्व समाज के लिए उपयोगी होगा, जिसके लिए विधायक ने अपने पिता पूर्व सांसद डॉ लक्ष्मीनारायण पाण्डेय की स्मृति में पाण्डेय परिवार की और से मांगलिक भवन के लिए 51 हजार रुपए की राशि प्रदान की। वहीं समाज के विजयपालसिंह चन्द्रावत ने अपने पिता चन्द्रसिंह चन्द्रावत की स्मृति में 21 हजार रुपए की घोषणा की। फीता काटकर किया मागंलिक भवन कार्यालय का लोकापर्ण –
दीपावली मिलन समारोह के साथ राजपूत समाज के महाराणा प्रताप मांगलिक भवन कार्यालय का विधायक डॉ पाण्डेय के साथ समस्त अतिथियों द्वारा फीता काटकर लोकापर्ण किया गया। लोकापर्ण के बाद विधायक ने कहा कि चौपाटी क्षैत्र में मांगलिक भवन की आवश्यकता थी, जिसे क्षत्रिय समाज ने पुरा किया हैं। समाज के साथ ही यह मांगलिक भवन सर्वसमाज के लिए उपयोगी होगा। अतिथियों का स्वागत समाज के बहादुरसिंह सोगनरा, हरिसिंह चौहान, दिलीपसिंह कछावा, कमलसिंह सोनगरा, मनुदेवसिंह चन्द्रावत, डॉ अजयसिंह राठौर, जितेन्द्रसिंह सोलंकी, राकेशसिंह राठौर, अजयसिंह कछावा, शिवपालसिंह सिसौदिया, प्रदीपसिंह झाला, डॉ हेमंतसिंह सिसौदिया, भूपेन्द्रसिंह सोलंकी (सुजापुर), विक्रमसिंह सोलंकी (गढ़ी), महेन्द्रसिंह खिंची, सोमेन्द्रसिंह सिसौदिया, विजयपालसिंह चन्द्रावत आदि सहित समाजजनों ने किया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.