जावरा। अग्रवाल समाज के आराध्य भगवान अग्रसेन जी महाराज की जयंति के अवसर पर अग्रवाल समाज द्वारा बुधवार को आनंदी हनुमान शांतिवन पर पौधारोपण किया गया। पौधारोपण के दौरान अग्रवाल महासभा के पूर्व अध्यक्ष पवन मोदी, राजेंद्र अग्रवाल, मनोज अग्रवाल (मामा), अग्रवाल महासभा अध्यक्ष मनीष जाजोदिया, मयंक अग्रवाल, शांतिवन कोषाध्यक्ष सुभाष टुकडिय़ा व शांतिवन सदस्य तथा अग्रवाल महासभा के सदस्य उपस्थित रहे।