– जावरा के नारकोटिक्स कार्यालय पर मंगलवार की शाम को आयोजित किया सम्मान समारोह
जावरा। अफीम उत्पादन के क्षैत्र में जावरा, मंदसौर और नीमच क्षैत्र के अधिकांश किसान कार्यरत है, लम्बे समय से इन अफीम उदपादक किसानों द्वारा अफीम के पट्टे लेकर नारकोटिक्स विभाग को बेहतर रिकवरी करके दी है। जिसके चलते बेस्ट रिकवरी कर देने वाले किसानों को मंगलवार को नारकोटिक्स विभाग द्वारा सम्मानित करने हेतु सम्मान समारोह का आयोजन जावरा स्थित नारकोटिक्स कार्यालय पर आयोजित किया गया। जिसमें नारकोटिक्स सहायक आयुक्त किसानों को सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
मंगलवार को दोपहर करीब 4 बजे नारकोटिक्स कार्यालय जावरा पर किसानों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सहायक आयुक्त नारकोटिक्स जेसी बोहरा ने केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के जावरा खण्ड के करीब 20 किसानों को प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में किसानों ने अपने अनुभव भी साझा किए। आयोजन में सहायक आयुक्त के साथ जावरा के योगेश नंदवाल, देवीलाल राठौर सहित नारकोटिस जावरा खण्ड के सभी अधिकारी मौजुद रहे। संचालन नारकोटिक्स अधीक्षक विजय शंकर कुमार ने किया।
इन किसानों ने पाया बेहतर उत्पादन का सम्मान –
मंगलवार को केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा सम्मानित होने वाले किसानों में दलोदा तहसील के करजु प्रथम गांव के शंकरलाल, गौतमलाल, गरोड़ा गांव के भंवरलाल, धुरीलाल, बेहपुर द्वितीय के जगन्नाथ, कालु, पलासिया गांव के दुल्लीबाई, चेनराम, दलोदा सगरा के प्रभूलाल, हीरालाल, सैलाना तहसील के गांव अडवानिया के भेरुलाल, प्रेमचन्द, जावरा तहसील के गांव ठिकरिया के कालु, लाला, कामेरीबाई, भगवान, मुन्नालाल, रामचन्द्र, किशनलाल, मोतीलाल को सहायक आयुक्त प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया।