गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद्विजय हितेशचंद्र सूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा 21 का नगर प्रवेश 19 जनवरी को
– शहर के लोढ़ा परिवार द्वारा 4 फरवरी को निकाला जाएगा पैदल संघ
जावरा। क्रियोद्धार पुण्य भूमि जावरा से श्री नागेश्वर तीर्थ का छ:री पालित संघ (पैदल संघ) जावरा के समरथमल राजेश लोढ़ा परिवार द्वारा 4 फरवरी को निकाला जावेगा। इस पैदल संघ में 500 यात्री श्री नागेश्वर तीर्थ की यात्रा करेंगे।
उक्त छ:री पालित संघ को अपनी निश्रा प्रदान करने हेतु श्री त्रिस्तुतिक श्रीसंघ के नवम पट्टधर, वर्तमान गच्छनायक, गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद्विजय हितेशचंद्र सूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा 21 दिनाँक 19 जनवरी 2025 को जावरा नगर में प्रवेश करेंगे। संघ लाभार्थी लोढ़ा परिवार के निवास संजय काम्प्लेक्स से प्रात: 9 बजे नगर प्रवेश चल समारोह प्रारम्भ होकर जैन मंदिर पिपली बाजार पहुचेंगा, जंहा आचार्य श्री संघ को संबोधित करेंगे। इस अवसर जावरा जैन दादावाड़ी के जीर्णोद्धार में निर्मित नवीन जिन मंदिर के शिला पूजन के चढ़ावे भी बोले जावेंगे। संघ लाभार्थी परिवार द्वारा नवकारसी एवँ श्री त्रिस्तुतिक जैन श्री संघ द्वारा स्वामीवात्सल्य भी आयोजित किया जावेगा।
श्री त्रिस्तुतिक श्रीसंघ जावरा के अशोक लुक्कड़,अभय चोपड़ा, कमल नाहटा, राजेन्द्र राठौड़, श्री दादावाड़ी ट्रस्ट के मंत्री महेंद्र गोखरू, संघ आयोजक समरथमल लोढ़ा, राजेश लोढ़ा, त्रिस्तुतिक श्रीसंघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल चोपड़ा, जितेंद्र संचेती, पीयूष चपडोद, पीयूष रुणवाल, मितेश कर्नावट, लोकेंद्र मेहता, प्रभात संचेती आदि ने सकल श्रीसंघ से पधारने का निवेदन किया हैं। व्यवस्था प्रमुख भूपेंद्र रुणवाल के साथ दीपकराज चंडालिया ने बताया कि जावरा से आचार्य हितेशचंद्र सूरीश्वर म.सा. के आचार्य पद आरोहण के पश्चात प्रथम संघ है जिसमे से महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात एवं मध्यप्रदेश से श्रद्धालु यात्रा में भाग ले रहे है। अभी तक 500 यात्री की समिति की ओर स्वीकृति भेजी जा चुकी है
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.